दिवाली-छठ पर फ्लाइट से घर जाने में ढीली होगी जेब, एयरलाइंस ने 80% तक बढ़ाया किराया, जानें अपने रुट के किराए

त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ हवाई किराए में 50-80 फीसदी की भारी तेजी देखी जा रही है, क्योंकि मांग सीट उपलब्धता से कहीं अधिक है. मुंबई-नई दिल्ली, दिल्ली-कोलकाता और कोलकाता-बेंगलुरु जैसे प्रमुख रूट्स पर नॉन-स्टॉप उड़ानों के किराए में उछाल आया है. 19 अक्टूबर को दीवाली से दो दिन पहले मुंबई-नई दिल्ली रूट पर किराया 9,500 रुपये तक पहुंच गया है. किस रूट्स पर कितना है किराया ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Flight Tickets Image Credit: Getty image

Airplane Ticket prices increase: त्योहारी सीजन की वजह से हवाई किराए में भारी उछाल देखा जा रहा है. प्रमुख मार्गों पर मांग की तुलना में सीटों की उपलब्धता कम होने के कारण किराए में 50-80 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. विशेष रूप से मुंबई-नई दिल्ली, दिल्ली-कोलकाता और कोलकाता-बेंगलुरु जैसे रूट्स पर नॉन-स्टॉप उड़ानों के किराए में बड़ी छलांग लगी है. एयरलाइंस की बुकिंग पोर्टल्स के अनुसार, 19 अक्टूबर से दो दिन पहले दीवाली के लिए किराए में उछाल दर्ज किया गया है. मुंबई-नई दिल्ली रूट पर सबसे सस्ता किराया 9,500 रुपये है, जो पिछले साल की तुलना में 65 फीसदी अधिक है.

OriginDestinationदीवाली 2024 (₹)दीवाली 2025 (₹)बदलाव (%)
नई दिल्लीकोलकाता5,2009,35080%
बेंगलुरुकोलकाता6,3209,49550%
मुंबईनई दिल्ली5,7629,50065%
हैदराबादनई दिल्ली6,3507,64520%
चेन्नईकोलकाता5,6007,80040%
मुंबईजयपुर6,45810,50063%
मुंबईदेहरादून7,20014,00094%

प्रमुख रूट्स पर किराए में उछाल

हवाई यात्रा की मांग बढ़ने के साथ प्रमुख रूट्स पर किराए में भारी इजाफा हुआ है. नई दिल्ली से कोलकाता के लिए किराया 5,200 रुपये से बढ़कर 9,350 रुपये हो गया, जो 80 फीसदी की तेजी को दर्शाता है. इसी तरह, बेंगलुरु-कोलकाता रूट पर किराया 6,320 रुपये से बढ़कर 9,495 रुपये और मुंबई-नई दिल्ली रूट पर 5,762 से 9,500 रुपये पहुंच गया है. यह वृद्धि त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ और सीमित सीटों के कारण हुई है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप का भारत पर टैरिफ वार, 27 अगस्त से भारतीय सामानों पर लगेगा 25% अतिरिक्त टैरिफ, रूस से तेल खरीदना पड़ा महंगा

क्षेत्रीय रूट्स पर भी प्रभाव

किराए में बढ़ोतरी केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं, क्षेत्रीय रूट्स पर भी किराए में वृद्धि देखी गई है. मुंबई से जयपुर के लिए किराया 6,458 से बढ़कर 10,500 रुपये यानी इसमें 63 फीसदी की तेजी और मुंबई से देहरादून के लिए 7,200 से 14,000 रुपये हो गया यानी 94 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है. हैदराबाद-नई दिल्ली रूट पर भी 20 फीसदी की वृद्धि के साथ किराया 6,750 से 7,645 रुपये हो गया है.

अतिरिक्त उड़ानों की संभावना

वर्तमान में, एयरलाइंस की ओर से अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा नहीं की गई है, जिससे किराए में और भी बढ़ोतरी की आशंका है. अगर अतिरिक्त उड़ानों का ऐलान किया जाता है तो किराया कम हो सकता है.

यह भी पढ़ें: मस्क ने Apple-OpenAI पर दायर किया मुकदमा, ChatGPT के साथ तनातनी में ऐपल को भी घसीटा