मस्क ने Apple-OpenAI पर दायर किया मुकदमा, ChatGPT के साथ तनातनी में ऐपल को भी घसीटा
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी xAI ने ऐपल और ऑपनएआई के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. कंपनी का आरोप है कि ऐपल और ऑपनएआई की मिलीभगत से उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है. आरोप है कि इन दोनों कंपनियों ने मिलकर AI के क्षेत्र में कंपटीशन को रोकने की साजिश रची है, जिससे Grok को नुकसान हो रहा है.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी xAI ने अमेरिका के टेक्सास में एक अदालत में ऐपल (Apple) और चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. xAI का कहना है कि इन दोनों कंपनियों ने मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में कंपटीशन को रोकने की साजिश रची है. उनका आरोप है कि ऐपल और ओपनएआई ने बाजार पर कब्जा कर लिया है और xAI जैसे नए इनोवेशन करने वालों को आगे बढ़ने से रोका है.
ऐपल और ओपनएआई के बीच डील!
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, xAI का दावा है कि ऐपल ने ओपनएआई के साथ एक खास समझौता किया है, जिसके तहत चैटजीपीटी को आईफोन, आईपैड और मैक में शामिल किया गया है. इस डील की वजह से ऐपल अपने ऐप स्टोर में xAI की ऐप और उसकी चैटबॉट Grok को प्रमुखता से नहीं दिखाता. xAI का कहना है कि इस साजिश की वजह से उन्हें अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है. मस्क ने पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऐपल की नीतियों की आलोचना की थी.
xAI vs ChatGPT vs Deepseek
मस्क की कंपनी xAI ने इस साल मार्च में X को 33 अरब डॉलर में खरीदा था ताकि अपनी चैटबॉट Grok की ट्रेनिंग को और बेहतर किया जा सके. मस्क ने Grok को अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) की गाड़ियों में भी शामिल किया है. दो साल से भी कम समय पहले शुरू हुई xAI, ओपनएआई और चीनी स्टार्टअप डीपसीक से कंपटीशन है. मस्क ने ओपनएआई और उसके CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) के खिलाफ भी एक अलग मुकदमा दायर किया है, जिसमें उन्होंने कंपनी को नॉन-प्रोफिट से प्रोफिट कमाने वाली कंपनी बनाने की प्रक्रिया को रोकने की मांग की है.
ऐपल के ऐप स्टोर पर पहले भी विवाद
ऐपल के ऐप स्टोर की नीतियां पहले भी कई बार विवादों में रही हैं. वीडियो गेम फोर्टनाइट बनाने वाली कंपनी एपिक गेम्स ने ऐपल पर मुकदमा किया था. इस मामले में एक जज ने ऐपल को ऐप भुगतान के लिए अधिक कंपटीशन की अनुमति देने का आदेश दिया था. xAI का यह नया मुकदमा ऐपल और ओपनएआई की नीतियों पर सवाल उठाता है और AI उद्योग में कंपटीशन को बढ़ावा देने की मांग करता है.
यह भी पढ़ें: AI से सॉफ्टवेयर बनाकर बिल गेट्स को टक्कर देंगे मस्क, शुरू की नई कंपनी; जानें Macrohard में क्या है खास
Latest Stories

फेड गवर्नर लिसा कुक पर गिरी ट्रंप की गाज, एक झटके में किया बर्खास्त; क्या अमेरिकी सेंट्रल बैंक पर चाहते हैं कंट्रोल!

रूस 10 लाख भारतीयों को देगा नौकरी, मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में बढ़ रही है मांग

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जेलेंस्की जल्द करेंगे भारत का दौरा, यूक्रेनी एम्बेसडर ने दी जानकारी; बोले- तारीख तय करने पर चर्चा जारी
