Rahul Bhagat Podcast; ‘बचपन से पचपन तक’ NPS में करो निवेश, रिटायरमेंट की No Tension, NPS है ना!

Money9 के खास पॉडकास्ट ‘ऐसा न वैसा सिर्फ पैसा’ में National Pension System से जुड़े तमाम अहम सवालों पर विस्तार से चर्चा की गई है. इस एपिसोड में DSP Pension Fund Managers के CEO Rahul Bhagat ने बताया कि NPS में हाल के वर्षों में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिनका मकसद निवेशकों को रिटायरमेंट प्लानिंग में ज्यादा सहूलियत देना है. बातचीत में यह भी समझाया गया कि NPS के नए नियमों से निकासी के विकल्प कैसे बदले हैं और किन परिस्थितियों में निवेशकों को ज्यादा लचीलापन मिलता है. पॉडकास्ट में Mutual Funds और NPS की तुलना करते हुए यह साफ किया गया कि दोनों के उद्देश्य अलग हैं और निवेश का चुनाव व्यक्ति की उम्र, जोखिम क्षमता और रिटायरमेंट लक्ष्य पर निर्भर करता है. एंकर Priyanka Sambhav के सवालों के जरिए यह चर्चा आम निवेशकों के लिए सरल भाषा में रखी गई है. कुल मिलाकर, यह पॉडकास्ट रिटायरमेंट की टेंशन कम करने और NPS को समझदारी से अपनाने का नजरिया देता है.