कल से बंद हो जाएंगे ये 15 बैंक, कहीं आपका अकाउंट तो नहीं? जानें क्या करना होगा
1 मई 2025 से देश में 43 की जगह अब केवल 28 ग्रामीण बैंक (RRB) रहेंगे. केंद्र सरकार ने "वन स्टेट-वन RRB" नीति को हरी झंडी दे दी है. इसका मकसद ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं को बेहतर और सुलभ बनाना है. इस बदलाव का असर देशभर के लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा.
One State One RRB: अगर आपका भी बैंक अकाउंट किसी ग्रामीण बैंक (RRBs) में है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. कल, 1 मई से देश में कई ग्रामीण बैंक बंद हो रहे हैं. केंद्र सरकार की एक राज्य, एक ग्रामीण बैंक नीति के तहत इन बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय हो जाएंगा. इससे देश में ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 से घटकर 28 रह जाएगी. सरकार के इस फैसले का मकसद ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं को मजबूत, सुलभ और प्रभावी बनाना है.
किन राज्यों में होगा विलय
सरकार के इस फैसले का असर देश के 11 राज्यों में देखने को मिलेगा, जिनमें आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान शामिल हैं. इन राज्यों में जितने भी ग्रामीण बैंक हैं, उनका विलय करके उस राज्या में एक ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से केसर की कीमतों में लगी आग, 5 लाख रुपये प्रति किलो पहुंचे भाव
कैसे होगा विलय
राज्य | विलय होने वाले बैंक | नया नाम | मुख्यालय | प्रायोजक बैंक |
---|---|---|---|---|
आंध्र प्रदेश | चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक, आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक, सप्तगिरी ग्रामीण बैंक आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक | आंध्र प्रदेश ग्रामीण बैंक | अमरावती | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया |
उत्तर प्रदेश | बड़ौदा यूपी बैंक आर्यावर्त बैंक प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक | उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक | लखनऊ | बैंक ऑफ बड़ौदा |
पश्चिम बंगाल | बंगिया ग्रामीण विकास बैंक पश्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक उत्तर बंगाल RRB | पश्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक | – | – |
बिहार | दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक | बिहार ग्रामीण बैंक | – | पंजाब नेशनल बैंक |
गुजरात | बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक, सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक | गुजरात ग्रामीण बैंक | – | – |
जम्मू-कश्मीर | जे एंड के ग्रामीण बैंक, इलाकाई रूरल बैंक | जम्मू और कश्मीर ग्रामीण बैंक | जम्मू | – |
अन्य राज्य | कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान — दो-दो RRB का विलय | राज्यवार नया RRB बनेगा | – | – |
ग्राहकों के लिए क्या बदलेगा?
इस फैसले से ग्राहकों को पहले से बेहतर और सुलभ सुविधाएं मिलेंगी. इससे डिजिटल और कस्टमर सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और बैंक ब्रांच की संख्या में कोई कमी नहीं आएगी. अगर आपका अकाउंट इन बैंकों में है तो आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा सिर्फ बैंक का नाम बदलेगा. खाते, लोन और अन्य सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी. बदलाव के बाद बैंक अपने कस्टमर को मैसेज के जरिए बताएंगे की नया अकाउंट नंबर क्या है. इसके अलाव उनको नया चेकबुक और पासबुक भी जारी किया जाएगा.