Small Finance Bank बैंक भी अब दे सकेंगे UPI loan, जानें आपको कैसे होगा फायदा

RBI ने स्मॉल फाइनेंस बैंकों (SFB) के लिए क्रेडिट लाइन भी बढ़ा दी है. इसका सीधा फायदा छोटे बैंकों के ग्राहकों को मिलेगा. SFB अपने ग्राहकों को UPI से जुड़ी क्रेडिट सुविधाओं को प्रदान कर सकता है. 

यूपीआई Image Credit: @Tv9

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऐलान किया है कि स्मॉल फाइनेंस बैंक भी अपने ग्राहकों को UPI क्रेडिट कार्ड की सुविधा दे सकेंगे. इसका सीधा फायदा छोटे बैंकों के ग्राहकों को मिलेगा. SFB अपने ग्राहकों को UPI से जुड़ी क्रेडिट सुविधाओं को प्रदान कर सकता है. 

क्या होगा इसका फायदा

इसकी मदद से छोटे संस्थानों के साथ बैंकिंग करने वाले लोगों को क्रेडिट का फायदा मिलेगा. उसमें भी वैसे लोग जो छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हैं, वह UPI पर आसानी से लोन ले सकते हैं. सितंबर 2023 में लॉन्च की गई UPI से जुड़ी क्रेडिट लाइन यूजर को भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM), PayZapp, Paytm और GPay जैसे एप्लीकेशन के जरिये तुरंत क्रेडिट प्राप्त करने में सक्षम बनाती है.

लोन के पारंपरिक तरीकों से बेहतर

यह पहले से तय किया गया लिमिट होता है जिसे बैंक और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन को उनके लोन देने की योग्यता के आधार पर प्रदान किया जाता है. कर्ज लेने वाला इस क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल UPI के माध्यम से भुगतान करने के लिए कर सकते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य जल्दी और आसानी से लोन प्रदान करना है. इसकी मदद से लोन लेने के पुराने तरीकों जिनमें कोलैटरल और डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत पड़ती थी उनमें बदलाव आ जाएगा.

UPI क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड के जरिये UPI लेनदेन का विकल्प कुछ बैंक ही देते हैं. सितंबर 2022 में RuPay ने अपने क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ना शुरू किया. इसकी मदद से यूजर्स अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को अपने UPI से लिंक कर पेमेंट कर सकता है. इस सर्विस को काफी बड़ी स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. वित्त वर्ष 2025 के पहले सात महीनों में RuPay क्रेडिट कार्ड पर UPI के ट्रांजैक्शन वित्त वर्ष 24 के इसी अवधि की तुलना में दोगुना हो गया है. वित्त मंत्रालय के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल अप्रैल-अक्टूबर तक 63,825.8 करोड़ रुपये की राशि के 750 मिलियन से अधिक यूपीआई क्रेडिट कार्ड से अधिक हुए. वहीं वित्त वर्ष 2024 में यूपीआई क्रेडिट कार्ड लेनदेन 362.8 मिलियन दर्ज किए गए है.