अब स्कूलों में मुफ्त अपडेट होगा बच्चों का आधार, 7 करोड़ छात्रों को मिलेगा लाभ, इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया
UIDAI ने बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट के लिए नई पहल शुरू की है. 5 से 7 वर्ष के बच्चों का आधार स्कूलों में मुफ्त अपडेट होगा, जिससे 7 करोड़ बच्चों को लाभ मिलेगा. यह प्रक्रिया सरल, सुरक्षित और माता-पिता की सहमति से होगी. आधार डेटा को सटीक और अपडेट रखने के लिए यह अपग्रेडेशन प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
Aadhar Update For 5-7 Age Group: आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी को मुफ्त में अपडेट करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) एक नई पहल शुरू करने जा रहा है. इस अभियान के तहत 5 से 7 वर्ष की आयु के बच्चों का आधार बायोमेट्रिक डेटा स्कूलों में ही अपडेट किया जाएगा. यह सुविधा बच्चों के लिए पूरी तरह मुफ्त है और इसका उद्देश्य आधार डेटा को सटीक और अपडेट रखना है. UIDAI ने स्कूलों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि यह प्रक्रिया सरल और सुरक्षित हो. अभिभावकों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अपने बच्चों के आधार विवरण तैयार रखने की आवश्यकता है. इसका लाभ देश के लगभग 7 करोड़ बच्चों को मिलेगा।
5 साल के बाद बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य
UIDAI के CEO भुवनेश कुमार के अनुसार, पांच वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट (Mandatory Biometric Update – MBU) अनिवार्य है. नवजात बच्चों का आधार बिना बायोमेट्रिक के ही बनाया जाता है, जिसे बाद में अपडेट करना आवश्यक होता है. अपडेट ना होने पर आधार की विश्वसनीयता कम हो सकती है. सात वर्ष की आयु के बाद अपडेट ना होने की स्थिति में बच्चों का आधार इनएक्टिव भी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: देश का पहला आधार इस महिला के नाम, लेकिन फिर भी योजनाओं का फायदा नहीं, केवल 3500 रुपये कमाई
स्कूलों में होगी आधार अपडेट की प्रक्रिया
सीईओ ने बताया कि 45 से 60 दिनों के भीतर में आधार अपडेट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. किसी भी प्रकार के अपडेट से पहले माता-पिता की सहमति ली जाएगी. UIDAI हर जिले में बायोमेट्रिक मशीनें स्थापित करेगा. यह अपडेट प्रक्रिया स्कूलों के माध्यम से की जाएगी. 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार बिना बायोमेट्रिक जानकारी के बनाया जाता है.
5 से 7 वर्ष के बच्चों का आधार मुफ्त में अपडेट
5 से 7 वर्ष की आयु के बच्चों का आधार फ्री अपडेट किया जाएगा. 7 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा. UIDAI आने वाले दिनों में 15 वर्ष की आयु पर अनिवार्य दूसरे बायोमेट्रिक अपडेट को भी स्कूलों के माध्यम से लागू करने की योजना पर काम कर रहा है. स्कूल में दाखिले, स्कॉलरशिप, प्रवेश परीक्षा के पंजीकरण और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) जैसी सुविधाओं के लिए आधार अपडेट आवश्यक है.
यह भी पढ़ें: वयस्कों के लिए आधार कार्ड बनवाना हुआ मुश्किल, UIDAI अब पासपोर्ट, पैन और राशन कार्ड डाटा का करेगा उपयोग