बेटी की शादी की मत लीजिए टेंशन, सरकार देगी खर्चे का पैसा

कई गरीब परिवारों के लिए बेटियों की शादी का खर्च एक बड़ी चुनौती होती है. इस समस्या को हल करने के लिए सरकार ने एक योजना शुरू की है, जो आर्थिक सहायता प्रदान करती है.

बेटी की शादी के लिए नहीं लेना होगा कर्ज का बोझ, सरकार देगी आर्थिक मदद Image Credit: Frank Bienewald/LightRocket via Getty Images

एक गरीब परिवार की बेटी की शादी का खर्च उठाना किसी चुनौती से कम नहीं होता. अक्सर इन परिवारों को पैसे जुटाने के लिए कर्ज लेना पड़ता है, जो लंबे समय तक सिर पर बोझ बना रहता है. इसी मुश्किल को हल करने के लिए सरकार ने एक योजना शुरू की है, जो शादी के समय आर्थिक मदद प्रदान कर कई परिवारों को राहत पहुंचा रही है.


पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से शुरू की गई रूपाश्री प्रकल्प योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की युवतियों को शादी के लिए वित्तीय सहायता देना है. 31 जनवरी 2018 को पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2018-19 के राज्य बजट में पश्चिम बंगाल सरकार ने आर्थिक रूप से तनावग्रस्त परिवारों को उनकी वयस्क बेटियों की शादी के समय 25,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी.

ये योजना गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी का खर्च वहन करने में आने वाली कठिनाइयों को कम करने के मकसद से शुरू किया गया है, जिसके लिए उन्हें अक्सर बहुत अधिक ब्याज दरों पर पैसे उधार लेने पड़ते हैं. रूपाश्री प्रकल्प 01 अप्रैल, 2018 से लागू है.

रूपाश्री प्रकल्प योजना क्या है?

इस योजना के तहत वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये तक के परिवारों को एक बार में 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. यह सहायता उन महिलाओं को दी जाती है जो 18 साल या उससे अधिक उम्र की हैं और जिनकी शादी होने वाली है. वहीं आवेदिका की उम्र शादी के समय 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. आवेदिका पश्चिम बंगाल की स्थायी निवासी होनी चाहिए. इसके अलावा यह योजना आवेदिका की पहली शादी पर लागू होती है और शादी का कानूनी रूप से पंजीकरण होना अनिवार्य है.

योजना के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?

इस योजना का फायदा उठाने के लिए अव्वल तो आवेदिका के पास जन्म प्रमाणपत्र या उम्र का प्रमाण होना चाहिए. इसके अलावा पारिवारिक आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, शादी का विवरण, जिसमें शादी की तारीख और स्थान शामिल हो, दुल्हन का बैंक खाता विवरण और आधार कार्ड जैसे पहचान प्रमाण का होना जरूरी है.

आवेदन कैसे करें?

आवेदक स्थानीय ब्लॉक विकास कार्यालय (BDO) से आवेदन पत्र हासिल कर सकते हैं या इसे पश्चिम बंगाल सरकार के महिला एवं बाल विकास और सामाजिक कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट का पता https://wbrupashree.gov.in/ है.

भरे हुए आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ शादी की तारीख से कम से कम 30 दिन पहले बीडीओ या नगरपालिका कार्यालय में जमा करना होता है. आवेदन की सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शादी से पहले सहायता राशि सीधे दुल्हन के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

योजना से लाखों परिवारों को मिला फायदा

रूपाश्री प्रकल्प योजना शुरू होने के बाद से पश्चिम बंगाल में हजारों महिलाओं को इसका लाभ मिला है. इसे सामाजिक कल्याण की दिशा में एक अहम कदम माना जाता है, जो न केवल गरीब परिवारों की आर्थिक मदद करता है, बल्कि कानूनी शादियों को भी बढ़ावा देता है.