बिजनेस शुरू करने के लिए ₹10,00,000 तक लोन दे रही राज्य सरकार, जानें किसे मिलता है लाभ, कैसे करें आवेदन

देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच कई युवा खुद का काम शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पूंजी की कमी बड़ी रुकावट बनती है. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना युवाओं के लिए उम्मीद की किरण है. यह योजना आसान शर्तों पर लोन, सब्सिडी और ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनने में मदद करती है.

10 लाख का लोन Image Credit: @AI/Money9live

Mukhya mantri Swarojgar Yojana: देश में हजारों युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं. उन्हीं में से कुछ अपना रोजगार शुरू करने की सोचते हैं, लेकिन बिजनेस शुरू करने में सबसे बड़ी बाधा पूंजी की होती है. पैसे कहां से लाएं? कई राज्य सरकार अपने प्रदेश के युवाओं को रोजगार शुरू करने में मदद करती हैं. कहीं ट्रेनिंग देकर, तो कहीं बिजनेस शुरू करने के लिए सस्ते दर पर लोन मुहैया कराई जाती है. इन्हीं तमाम योजनाओं में एक है मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना. आईए जानते हैं कि क्या है यह योजना, किसे मिलता है लाभ और आवेदन कैसे करें?

क्या है मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना?

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मध्य प्रदेश सरकार की योजना है, जो 1 अगस्त 2014 से चल रही है. इस योजना के जरिए राज्य के लोग आसानी से अपना छोटा व्यवसाय या स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं. सरकार इस योजना के तहत लोगों को 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन देती है. इसमें सरकार कई तरह की मदद करती है, जैसे कि अपना कम पैसा लगाने की सुविधा (मार्जिन मनी), कम ब्याज दर, ब्याज पर सब्सिडी, लोन की गारंटी और फ्री ट्रेनिंग भी. लोन चुकाने के लिए कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 7 साल तक का समय मिलता है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि हर व्यक्ति अपना काम शुरू करके आत्मनिर्भर बने और रोजगार पैदा करे.

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभ

वित्तीय सहायता

अतिरिक्त प्रावधान

ब्याज सब्सिडी

किसे मिलता है लाभ?

ये मुख्य शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करने पर योजना का लाभ लिया जा सकता है.

कैसे करें अप्लाई

Source – My Scheme