Budget 2025: 48 लाख करोड़ का था 2024 का बजट, जानें कहां से आया पैसा और कहां हो रहा ज्‍यादा खर्च

Budget 2025 पेश होने को है, लेकिन इसके लिए सरकार के खजाने में पैसा किन-किन जगहों से आता है और सरकार किन-किन जगहों पर पैसा खर्च करता है? हमेशा खजाने में आए हुए पैसों से ज्यादा खर्च करती है सरकार तो वो ज्यादा पैसा कहां से आता है?

बजट में कहां से आता है और कहां जाता है सरकार का पैसा? Image Credit: Money9Live

Budget Revenue and Expenditure: बजट 2025 1 फरवरी को पेश होने वाला है. इससे सरकार का हिसाब-किताब पता चलेगा, सरकार के पास कहां से और कितना पैसा आ रहा है और कहां-कहां पर खर्च हो कहा है. इसका ब्योरा मिलेगा. लेकिन आमतौर पर बजट में कहां से पैसा आता है और कहां जाता है, ये आपको बताएंगे साथ ही 2024-25 में सरकार के पास कहां से और कितना पैसा आया और कहां और कितना खर्च हुआ.

जुलाई साल 2024-25 को 48 लाख करोड़ का बजट पेश हुआ था, उस बजट के आंकड़ों से आपको पता चलेगा कि सरकार के पास कहां-कहां से पैसा आता है:

सरकार के खजाने में सबसे ज्यादा पैसा इनकम टैक्स से आता है. 2024-25 में 11.9 लाख करोड़ इनकम टैक्स से आया था. इसके अलावा:

इसके अलावा सरकार कई तरह से कर्ज लेती है, उससे भी पैसा आता है:

इस हिसाब 2024-25 में कुल 41.7 लाख करोड़ रुपये सरकार के खजाने में आए थे.

कहां-कहां खर्च करती है सरकार?

सरकार के मुख्य रूप से दो तरीके के खर्च हैं, एक योजनाओं पर बाकी कर्मचारियों की सैलरी समेत अन्य खर्चे.

2024-25 में 20.2 लाख करोड़ सरकार ने योजनाओं पर खर्च किए हैं, इसमें से 5.1 लाख करोड़ केंद्र की योजनाओं पर, इसके अलावा 7.9 लाख करोड़ आर्थिक सेवाओं, 4.3 लाख करोड़ सब्सिडी, 2.2 लाख करोड़ सामान्य सेवा, अन्य पर 0.9 लाख करोड़.

इन खर्चों के अलावा:

ऐसे कुल मिलाकर यह 48 लाख करोड़ का खर्च का है. अगर आप सोच रहे हैं कि सरकार के खजाने में 41.7 लाख करोड़ आए और खर्च 48.2 लाख करोड़ हो गए तो ऐसे में इसका अंतर कहां से भरा जाता है, तो बता दें इस अंतर को फिस्कल डेफिसिट बोलते हैं. 6.5 लाख करोड़ सरकार का राजकोषीय घाटा है जो और कर्ज लेकर एडजस्ट किया जाता है.

Latest Stories

8वें वेतन आयोग में बड़ा बदलाव संभव, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है प्राइवेट जैसी सैलरी! हो गई है यह अहम सिफारिश

Education Loan लेकर करनी है पढ़ाई? जानें अप्‍लाई करने का स्‍टेप बाय स्‍टेप तरीका और जरूरी दस्‍तावजों की पूरी डिटेल

बैंक या पोस्ट ऑफिस, किसके ATM से पैसा निकालना सस्ता, जानें दोनों के लेटेस्ट चार्ज और फ्री लिमिट

दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी से 300 फ्लाइट लेट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी; जानें क्या आपको मिलेगा रिफंड

HDFC Bank ने 10 बेस प्वाइंट तक घटाई MCLR, सस्ते होंगे होम और पर्सनल लोन

पोस्ट ऑफिस ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा! मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में विड्रॉल पर लगेगा इतना चार्ज, जानिए सभी डिटेल्स