SBI YONO के नाम पर चूना लगा रहे ठग, आधार अपडेट के नाम पर चल रहा खेल, हो जाएं सावधान

SBI YONO ग्राहकों को आधार अपडेट के नाम पर ठगने वाला एक खतरनाक APK स्कैम सामने आया है. WhatsApp और SMS के जरिए भेजे जा रहे फर्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर आधार अपडेट नहीं किया गया तो SBI YONO app बंद हो जाएगा. PIB फैक्ट चेक ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताया है. यूजर को सलाह दी गई है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और केवल आधिकारिक स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें.

SBI YONO स्कैम Image Credit: tv9 bharatvarsh

SBI YONO Scam: देश में तेजी से बढ़ते डिजिटल बैंकिंग इस्तेमाल के बीच एक नया साइबर फ्राड सामने आया है. स्कैमर, SBI के ग्राहकों को आधार अपडेट के नाम पर ठग रहे हैं. SMS और WhatsApp के जरिए फैलाए जा रहे फर्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर ग्राहक अपना आधार अपडेट नहीं करेंगे तो उनका SBI YONO app बंद कर दिया जाएगा. इस मैसेज के साथ एक संदिग्ध APK लिंक भेजा जा रहा है, जिसे डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है. अब PIB की फैक्ट चेक यूनिट ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी करार दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

फैक्ट चेक में हुआ खुलासा

PIB फैक्ट चेक यूनिट ने एक्स पर बताया है कि स्कैमर SBI के नाम से संदेश भेजकर ग्राहकों को निशाना बना रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यूजर को अपना आधार अपडेट करने के लिए एक APK फाइल डाउनलोड और इंस्टाल करनी होगी. इसमें यह भी कहा जा रहा है कि यदि आधार अपडेट नहीं किया जाता है, तो SBI YONO app ब्लाक हो जाएगा. PIB फैक्ट चेक ने स्पष्ट किया है कि ये सभी दावे झूठे हैं और SBI कभी भी SMS या WhatsApp के माध्यम से किसी भी तरह का लिंक या APK फाइल नहीं भेजता है.

SBI की चेतावनी

SBI ने भी अपने ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी की है. बैंक ने एक्स पर कहा है कि फ्राड करने वाले आपके बैंकिंग app को अपडेट करने का दावा करते हुए नकली APK लिंक भेज रहे हैं. यह आपके पैसे चुराने का एक स्कैम है. लिंक पर क्लिक न करें, डाउनलोड न करें और अपडेट न करें. ऐप केवल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें. इसके साथ ही बैंक ने कहा है कि साइबर अपराध की रिपोर्ट करने के लिए 1930 पर काल करें.

APK लिंक क्यों है खतरनाक

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, जब कोई यूजर इस तरह का APK फाइल डाउनलोड करता है, तो:

  • फोन में खतरनाक मालवेयर इंस्टाल हो जाता है
  • बैंकिंग app की लॉगिन डिटेल चोरी हो सकती है
  • OTP और पासवर्ड तक हैक हो सकते हैं
  • बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं

इसलिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें: 4 दिन में दो पेनाल्टी, PNB पर RBI ने लगाए 6 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना; आखिर क्या है वजह?