
Zerodha का नया फीचर, अब एक ही मोबाइल नंबर से खोल पाएंगे दो Demat Account, निवेशकों की समस्या का हल
अगर आप स्टॉक मार्केट या म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं तो आपने Groww, Zerodha और Angel One जैसी ब्रोकरेज ऐप्स का नाम ज़रूर सुना होगा. इन प्लेटफॉर्म्स की मदद से कुछ ही क्लिक में आप स्टॉक्स खरीद-बेच सकते हैं, SIP शुरू कर सकते हैं या म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं. हालांकि, अब तक निवेशकों के लिए एक बड़ी दिक्कत यह थी कि एक ही मोबाइल नंबर से दो Demat Account खोलना संभव नहीं था. लेकिन अब Zerodha ने इस परेशानी को खत्म कर दिया है. कंपनी ने नया फीचर पेश किया है, जिसके तहत आप एक ही मोबाइल नंबर से दो Demat Account ऑपरेट कर सकते हैं. यह सुविधा खासतौर पर उन निवेशकों के लिए मददगार होगी जो अपने पर्सनल और फैमिली इन्वेस्टमेंट को अलग-अलग मैनेज करना चाहते हैं या किसी पार्टनरशिप में निवेश करना चाहते हैं. Zerodha का मानना है कि इस बदलाव से निवेशकों का अनुभव और बेहतर होगा और उन्हें अधिक फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी. अब यूजर्स को अलग-अलग मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी बनाने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा.
More Videos

Multiple Saving Accounts: जानें मैनेज करने का गोल्डर रूल, सेविंग्स के लिए बेस्ट तरीका

ITR Filing Deadline बढ़ी! लेकिन 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न प्रोसेसिंग पेंडिंग क्यों?

ड्राइविंग लाइसेंस और आधार को मोबाइल नंबर से जोड़ना होगा अब अनिवार्य, सरकार ने जारी किए नए नियम
