दिल्ली मेट्रो का सफर अब महंगा, 8 साल बाद बढ़ा किराया; जानें किस रूट पर कितना बढ़ा पैसा
दिल्ली मेट्रो का किराया 25 अगस्त 2025 से बढ़ गया है, लेकिन यह बढ़ोतरी ज्यादा नहीं है. स्मार्ट कार्ड और ऑफ-पीक छूट के साथ, आप अब भी किफायती तरीके से यात्रा कर सकते हैं. दिल्ली मेट्रो दिल्ली और आसपास के लोगों के लिए सबसे सुविधाजनक और तेज परिवहन साधन है. अगर आपके पास स्मार्ट कार्ड नहीं है, तो इसे लेने का समय है ताकि आप छूट का फायदा उठा सकें.

Delhi Metro Price Hike: दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वालों के लिए एक जरूरी खबर. 25 अगस्त 2025 से दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने लगभग आठ साल बाद किराए में बदलाव किया है. DMRC ने सभी मेट्रो लाइनों के किराए में 1 रुपये से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराया 1 रुपये से 5 रुपये तक बढ़ाया गया है. अब दिल्ली मेट्रो का सबसे कम किराया 11 रुपये और सबसे ज्यादा किराया 64 रुपये है. पहले, सबसे कम किराया 10 रुपये और सबसे ज्यादा 60 रुपये था.
बढ़ा हुआ किराया इस प्रकार है
दूरी (किलोमीटर) | पहले का किराया (रुपये) | नया किराया (रुपये) | राष्ट्रीय छुट्टी/रविवार – पहले का किराया (रुपये) | राष्ट्रीय छुट्टी/रविवार – नया किराया (रुपये) |
---|---|---|---|---|
0-2 किमी | 10 | 11 | 10 | 11 |
2-5 किमी | 20 | 21 | 10 | 11 |
5-12 किमी | 30 | 32 | 20 | 21 |
12-21 किमी | 40 | 43 | 30 | 32 |
21-32 किमी | 50 | 54 | 40 | 43 |
32 किमी से ज्यादा | 60 | 64 | 50 | 54 |
DMRC ने कहा, “25 अगस्त 2025 से दिल्ली मेट्रो के किराए में बदलाव होगा. यह बढ़ोतरी मामूली है, जिसमें किराया 1 रुपये से 4 रुपये तक बढ़ेगा. एयरपोर्ट लाइन पर किराया 5 रुपये तक बढ़ सकता है.” किराया बढ़ने के बावजूद, स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को हर यात्रा पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके अलावा, अगर आप सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच, या रात 9 बजे के बाद यात्रा करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी. यह उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो नियमित रूप से मेट्रो से सफर करते हैं.
दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ोतरी का इतिहास
DMRC ने आखिरी बार साल 2017 में किराए में बदलाव किया था. यह बदलाव FFC की सलाह पर किया गया था. उस समय तक, मेट्रो का सबसे कम किराया 10 रुपये और सबसे ज्यादा 60 रुपये था. अब, 25 अगस्त 2025 से नया किराया लागू हो गया है. दिल्ली मेट्रो देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क है. दिल्ली मेट्रो की कुल लंबाई 394 किलोमीटर है, जिसमें 289 स्टेशन और 12 कॉरिडोर शामिल हैं. इसमें नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो भी शामिल हैं. यह मेट्रो दिल्ली और आसपास के इलाकों को जोड़ती है, जिससे लाखों लोगों का सफर आसान होता है.
क्यों जरूरी है यह बदलाव?
DMRC ने किराए में यह बढ़ोतरी मेट्रो के रखरखाव, नए प्रोजेक्ट्स और बेहतर सुविधाओं के लिए की है. हालांकि किराया बढ़ा है, लेकिन छूट के जरिए यात्रियों को राहत देने की कोशिश की गई है. अगर आप स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और ऑफ-पीक घंटों में यात्रा करते हैं, तो आप पैसे बचा सकते हैं.
Latest Stories

Dream11 ने एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम से नाता तोड़ा, BCCI ने कहा, ‘हम तलाश रहे हैं ऑप्शन’

Gold Rate Today: डॉलर की मजबूती ने छीनी सोने की चमक, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी भी लुढ़की

25-26 अगस्त को गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, करेंगे ₹5,400 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
