15 रुपये से सस्ता ये स्टॉक बना रॉकेट, 7% उछला, कंपनी देगी एक पर एक बोनस शेयर फ्री, ये है रिकॉर्ड डेट
Julien Agro Infratech जल्द ही शेयरधाराकों को बोनस का सौगात देगी. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी है. इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे उन्हें इसका फायदा मिलेगा. तो कब है रिकॉर्ड डेट और कैसा है शेयरों का प्रदर्शन आइए जानते हैं.

Penny stock Julien Agro Infratech: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी जूलियन एग्रो इन्फ्राटेक के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में स्टॉक 7 फीसदी तक उछल गया. 15 रुपये से कम के इस पेनी स्टॉक में आई तेजी की वजह कंपनी की ओर से बोनस शेयरों का ऐलान है. कंपनी ने शेयरधारकों को बोनस के तौर पर अतिरिक्त शेयर देने का फैसला किया है, इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.
बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा के बाद सोमवार को Julien Agro Infratech के शेयरों में 7.25% की जोरदार उछाल देखी गई. BSE पर यह पेनी स्टॉक 10.80 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया. हालांकि सुबह 11.20 बजे तक यह लुढ़ककर 10.5 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया.
बोनस शेयर का तोहफा
जूलियन एग्रो इन्फ्राटेक ने 18 अगस्त को हुई बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर इश्यू को मंजूरी दी. कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का फैसला किया है, यानी 5 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 5 रुपये फेस वैल्यू का एक अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा. इस बोनस इश्यू की कुल कीमत 29.79 करोड़ रुपये होगी, जिसे कंपनी अपने सिक्योरिटीज प्रीमियम और फ्री रिजर्व्स से फंड करेगी.
रिकॉर्ड डेट क्या है?
कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 6 अक्टूबर 2025 तय की है. यानी, जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वे बोनस शेयर के हकदार होंगे. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट तय कर दी है. इसके तहत शेयरधारकों को एक पर एक बोनस शेयर फ्री दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 100% से ज्यादा प्रॉफिट ग्रोथ, ROCE और ROE दमदार, ये 4 स्टॉक्स दे रहे हैं बंपर रिटर्न का इशारा
शेयर प्राइस का प्रदर्शन
जूलियन एग्रो इन्फ्राटेक के शेयर ने हाल के दिनों में निवेशकों का खूब ध्यान खींचा. पिछले एक महीने में यह स्टॉक 6% चढ़ा है, जबकि तीन महीनों में 19% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि, साल-दर-साल (YTD) आधार पर यह 23% गिरा है. लेकिन लंबी अवधि में यह स्टॉक निवेशकों के लिए सोने सा चमका है. पिछले तीन सालों में शेयर 66% उछला और पांच सालों में इसने 67% का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ऑर्डर्स की बरसात! इस रेलवे कंपनी को मिल रहा खूब काम, 8 में से 7 ब्रोकरेज ने भी कहा ‘खरीदें’; आपने लगाया दांव?

पूरी फिल्मी है सेबी के शिकंजे में आए अवधूत साठे की कहानी, फीस से सालाना 200 करोड़ की कमाई!

इस छुटकू स्टॉक को रेलवे से मिले 1.73 करोड़ के 3 नए प्रोजेक्ट्स, 5 साल में दे चुका है 6900% रिटर्न; देखें डिटेल्स
