100% से ज्यादा प्रॉफिट ग्रोथ, ROCE और ROE दमदार, ये 4 स्टॉक्स दे रहे हैं बंपर रिटर्न का इशारा
मार्केट में चुनिंदा मिड कैप स्टॉक्स निवेशकों को फायदा पहुंचा सकते हैं, क्योंकि इनके फंडामेंटल्स मजबूत हैं. इनके मुनाफे की ग्रोथ 100 फीसदी या इससे ज्यादा रही है. इनमें रिटर्न की अच्छी उम्मीद की जा रही है. तो कौन-से हैं वो शेयर, यहां देखें लिस्ट.

Mid cap stocks in focus: अगर आप मिड-कैप स्टॉक्स में निवेश की सोच रहे हैं, तो FMCG से लेकर डिफेंस सेक्टर की कंपनियां बढि़या परफॉर्म कर रही हैं. इन कंपनियों ने अपने शानदार Q1 FY26 रिजल्ट्स से निवेशकों का दिल जीत लिया है. बढ़ती डिमांड, ऑपरेशनल दक्षता और रणनीतिक एग्जीक्यूशन ने इन कंपनियों को मार्केट का चमकता सितारा बना दिया है. इनका ROCE और ROE भी दमदार है. आज हम अपको 4 ऐसी मिड-कैप कंपनियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने Q1 FY26 में 100% से ज्यादा प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है. इनमें लंबी अवधि में शानदार रिटर्न के संकेत देखने को मिल रहे हैं.
Bharat Dynamics
डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत है. यह कंपनी 1970 से भारतीय सशस्त्र बलों के लिए गाइडेड मिसाइल्स और उपकरण बना रही है. DRDO और विदेशी OEMs के साथ मिलकर यह मिसाइल्स, अंडरवाटर हथियार और एयरबोर्न सिस्टम्स बनाती है.
दमदार फंडामेंटल
कंपनी का मार्केट कैप 55,625.86 करोड़ रुपये है. P/E रेशियो 99.2x है, जो इंडस्ट्री के 67.8x से ज्यादा है. ROCE 19.6% और ROE 14.4% है, जो इसकी ठोस स्थिति दिखाते हैं.
रेवेन्यू भी सॉलिड
Q1 FY26 में रेवेन्यू 29.84% बढ़कर 248 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 157.14% उछलकर 7 करोड़ से 18 करोड़ रुपये हो गया. रक्षा क्षेत्र में बढ़ते अवसरों के साथ BDL निवेशकों की पसंद बन सकता है. इसके शेयरों की वर्तमा कीमत 1526 रुपये है. इसके शेयरों ने 3 साल में 277 और 5साल में 593 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
Procter & Gamble Hygiene and Health Care Ltd
प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड (P&G) भारत में फेमिनिन हाइजीन और हेल्थकेयर सेगमेंट में बड़ा नाम है. इसके ब्रांड्स जैसे WHISPER, VICKS और Old Spice घर-घर में मशहूर हैं.
दमदार फंडामेंटल
कंपनी का मार्केट कैप 43,182.52 करोड़ रुपये है. P/E रेशियो 52x है, जो इंडस्ट्री के 52.5x के करीब है. ROCE 104% और ROE 75.7% इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है.
रेवेन्यू भी सॉलिड
Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 937 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 932 करोड़ से 0.54% ज्यादा है. वहीं प्रॉफिट 81 करोड़ से 137.04% बढ़कर 192 करोड़ रुपये हो गया. इसके शेयरों की वर्तमान कीमत 13264 रुपये है. 3 साल में भले ही इसका प्रदर्शन नेगेटिव रहा, लेकिन 5 साल में इसने 29 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
GE Vernova T&D India
जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया लिमिटेड पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में 100 साल से ज्यादा का अनुभव रखती है. यह कंपनी भारत के 50% पावर फ्लो को डिजिटल सॉल्यूशंस से मॉनिटर करती है और 76 देशों में कारोबार करती है.
दमदार फंडामेंटल
मार्केट कैप 70,822.47 करोड़ रुपये है और शेयर 2,766 रुपये पर बंद हुआ. P/E रेशियो 92.7x है, जो इंडस्ट्री के 46.9x से ज्यादा है. ROE 40.4%, ROCE 54.7% और डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.02 है.
रेवेन्यू भी सॉलिड
Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 38.83% बढ़कर 1,330 करोड़ और प्रॉफिट 115.56% उछलकर 135 करोड़ से 291 करोड़ रुपये हो गया. इसके शेरों की वर्तमान कीमत 2753 रुपये है. इसके शेयरों ने 3 और 5 साल में 58 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
Laurus Labs
2005 में शुरू हुई लॉरस लैब्स एक रिसर्च-ड्रिवन फार्मा और बायोटेक कंपनी है, जो एंटी-रेट्रोवायरल, ऑन्कोलॉजी, कार्डियोवैस्कुलर और गैस्ट्रो थेराप्यूटिक्स में API बनाती है. यह CMO और CDMO सर्विसेज भी देती है.
यह भी पढ़ें: 1 सितंबर को खुलेगा फार्मा कंपनी का मेगा IPO, 10000000 फ्रेश शेयर होंगे जारी, दांव से पहले जान लें ये बातें
दमदार फंडामेंटल
कंपनी का मार्केट कैप 47,366.94 करोड़ रुपये है और शेयर 877.45 रुपये पर बंद हुआ. P/E रेशियो 93.2x है, जो इंडस्ट्री के 32.8x से ज्यादा है. ROE 7.45%, ROCE 9.15% और डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.62 है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ऑर्डर्स की बरसात! इस रेलवे कंपनी को मिल रहा खूब काम, 8 में से 7 ब्रोकरेज ने भी कहा ‘खरीदें’; आपने लगाया दांव?

पूरी फिल्मी है सेबी के शिकंजे में आए अवधूत साठे की कहानी, फीस से सालाना 200 करोड़ की कमाई!

इस छुटकू स्टॉक को रेलवे से मिले 1.73 करोड़ के 3 नए प्रोजेक्ट्स, 5 साल में दे चुका है 6900% रिटर्न; देखें डिटेल्स
