3 महीने में 100 और 6 में 230 फीसदी, 5 साल में इस स्टॉक ने तोड़ा उछाल का रिकॉर्ड, दाम 40 से कम; लगा है अपर सर्किट

Spice Lounge Food Works Share: हाल ही में स्पाइस लाउंज फ़ूड वर्क्स ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के अपने नतीजे घोषित किए थे, जिसमें कंपनी ने बताया था कि उसका घाटा कम हुआ है. स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स के शेयर की कीमत एक महीने में 3 फीसदी बढ़ी है.

स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स शेयर के रिटर्न. Image Credit: Getty image

Spice Lounge Food Works Share: पांच दिनों की लगातार गिरावट के बाद आखिरकार मल्टीबैगर स्टॉक स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स में तेजी लौट आई. सोमवार 25 अगस्त को स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स के शेयर ने 5 फीसदी की उछाल के साथ अपर सर्किट को हिट किया. बीएसई पर इस पेनी स्टॉक ने 5 फीसदी की तेजी के साथ 38.23 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स के शेयर की कीमत में आज यह बढ़त पिछले पांच लगातार कारोबारी सत्रों में 2 फीसदा के लोअर सर्किट पर पहुंचने के बाद आई है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

हाल ही में स्पाइस लाउंज फ़ूड वर्क्स ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के अपने नतीजे घोषित किए थे, जिसमें कंपनी ने बताया था कि उसका घाटा कम हुआ है. कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 1.18 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछली तिमाही में 3.64 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. जून 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान ऑपरेशनल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू मार्च तिमाही के 34.76 करोड़ रुपये से 7 फीसगी घटकर 32.29 करोड़ रुपये पर आ गया.

सेगमेंट के अनुसार प्रदर्शन

सेगमेंट के अनुसार देखें, तो सॉफ्टवेयर और आईटी सर्विसेज से तिमाही दर तिमाही रेवेन्यू 26.46 करोड़ से रुपये से 3.23 फीसदी घटकर 25.61 करोड़ रुपये रह गया. इस सेगमेंट का EBIT क्रमिक आधार पर 1.55 करोड़ रुपये से घटकर 1.41 करोड़ रुपये रह गया.

जून तिमाही के दौरान फूड और रेस्टोरेंट सर्विसेज से रेवेन्यू तिमाही-दर-तिमाही 8.29 करोड़ रुपये से 19.44 फीसदी घटकर 6.68 करोड़ रुपये रह गया. इस सेगमेंट का EBIT घाटा तिमाही-दर-तिमाही 1.61 करोड़ से रुपये बढ़कर 1.91 करोड़ रुपये हो गया.

कंपनी ने पहले स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया था कि उसका नाम शालीमार एजेंसीज से बदलकर स्पाइस लाउंज फ़ूड वर्क्स लिमिटेड कर दिया गया है, जो 11 अगस्त से प्रभावी होगा.

स्टॉक का जोरदार प्रदर्शन

स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स के शेयर की कीमत एक महीने में 3 फीसदी बढ़ी और तीन महीनों में 100 फीसदी तक तेजी आई. इस स्मॉलकैप शेयर ने छह महीनों में 230 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और साल-दर-साल (YTD) आधार पर 300 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स के शेयरों ने एक साल में 731 फीसदी और तीन साल में 1,000 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. पिछले पांच साल में, इस स्मॉलकैप शेयर ने 3,160 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है.

बुक वैल्यू

बुक वैल्यू किसी कंपनी की असली (नेट) संपत्ति का हिसाब देती है, यानी कंपनी की कुल संपत्ति से देनदारियां घटाने के बाद शेयरधारकों के हिस्से की कीमत. स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स का प्रति शेयर बुक वैल्यू केवल 1.56 रुपये है, जबकि शेयर की कीमत 37.5 रुपये है. इसका मतलब है कि शेयर अपने बुक वैल्यू से कई गुना ऊपर ट्रेड हो रहा है. मतलब कंपनी का शेयर अपने बुक वैल्यू और मुनाफे की तुलना में काफी महंगा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.