Gold Rate Today: डॉलर की मजबूती ने छीनी सोने की चमक, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी भी लुढ़की
सोना-चांदी सस्ता हो गया है. 25 अगस्त को इनकी कीमतों में गिरावट देखने को मिली. डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतें लुढ़क गई. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में गोल्ड की चमक फीकी नजर आई. इसके साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली.

Gold and Silver rate today: फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के नरम रुख के बाद अमेरिकी ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ने से शुक्रवार को सोने की कीमतों को समर्थन मिला था. मगर सोमवार को डॉलर के मजबूत होने से सोने की चमक फीकी पड़ गई है. इंटरनेशनल मार्केट से लेकर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने में 25 अगस्त को गिरावट देखने को मिली. MCX पर आज सोना जहां 142 रुपये गिरकर 100,242 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.22 फीसदी लुढ़ककर 3,366.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया.
चांदी की बात करें तो आज इसमें भी गिरावट देखने को मिली. ये 293 रुपये गिरकर 115,943 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. वहीं पेटीएम पर 25 अगस्त को एक ग्राम सोने की कीमत 10284 रुपये दर्ज की गई.
रिटेल में कितनी है सोने की कीमत?
रिटेल लेवल पर देखें तो तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 25 अगस्त को 102050 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. 24 अगस्त को भी इसकी कीमत इतनी ही थी, यानी इसके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड के रेट 25 अगस्त को 93550 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए, जो 24 अगस्त को भी इतने ही थी. यानी आज भी इसके रेट स्थिर रहे.
बीते हफ्ते आई थी जबरदस्त तेजी
सोने की कीमतों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. शुरुआती गिरावट के बाद इसने तेज़ी से यू-टर्न लिया था और ये 3,370 डॉलर प्रति औंस से ऊपर एक नए साप्ताहिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. सोने में तेजी जैक्सन होल संगोष्ठी में फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के नरम रुख़ के कारण और बेंचमार्क 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड में तेज़ी से गिरावट के चलते आई थी.
Latest Stories

Gold Rate: सोना फिर हुआ सस्ता लेकिन चांदी की कीमत रही स्थिर, जानें क्या है नया भाव

भारत का क्रूड आयात 18 महीने के निचले स्तर पर, मांग घटी या अमेरिका की सख्ती का हुआ असर?

भारत की इकोनॉमी का दिखा दम, Fitch ने BBB रेटिंग रखी बरकरार, GDP ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान
