ऑर्डर्स की बरसात! इस रेलवे कंपनी को मिल रहा खूब काम, 8 में से 7 ब्रोकरेज ने भी कहा ‘खरीदें’; आपने लगाया दांव?

इस रेलवे स्टॉक को बनारस लोकोमोटिव वर्क्स से 91.12 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. लगातार मिल रहे रेलवे और डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट्स के चलते कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत हो रही है. 8 में से 7 ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है, जबकि शेयर ने 5 साल में 1,500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. विस्तार में जानें.

इस रेलवे कंपनी को मिला नया काम Image Credit: @Canva/Money9live

Titagarh Rail Systems Bags New Order: रेलवे और डिफेंस से जुड़े कामों में तेजी से आगे बढ़ रही Titagarh Rail Systems Limited (TRSL) एक बार फिर सुर्खियों में है. कंपनी ने सोमवार, 25 अगस्त को शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसे बनारस लोकोमोटिव वर्क्स से 91.12 करोड़ रुपये (GST समेत) का नया ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद शुरुआती कारोबार में शेयर 5.15 रुपये चढ़कर 863.70 रुपये (0.60 फीसदी अप) पर ट्रेड करता दिखा. हालांकि, बाद में उसमें गिरावट आई लेकिन कारोबार हरे में करते हुए बाजार बंद हुआ.

क्या है नया ऑर्डर?

कंपनी को जो नया ऑर्डर मिला है, उसमें WAG-9HC लोकोमोटिव्स के शेल असेंबली का काम शामिल है. इसके ऑर्डर का मूल्य 91.12 करोड़ रुपये (GST समेत) है. वहीं, प्रोजेक्ट की डेडलाइन 31 अगस्त 2026 तक की है, कंपनी को इस दौरान ही काम पूरा करना होगा. हालांकि ये पहला ऑर्डर नहीं है, कंपनी को हालिया कुछ समय में कई जगहों से काम मिला है.

फोटो क्रेडिट- @NSE

कैसे थे वित्तीय नतीजे (Q1 FY26)?

कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में गिरावट आई जो घटकर 31 करोड़ रुपये हो गया (पिछले साल की तुलना में आधा). इससे इतर, साल दर साल के आधार पर रेवेन्यू में भी 25 फीसदी की गिरावट आई जिसके बाद वह गिरकर 679 करोड़ रुपये हो गया.

ब्रोकरेज का नजरिया

लगातार ऑर्डर्स और मजबूत ऑर्डर बुक को देखते हुए ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक पर “Buy” रेटिंग बनाए हुए हैं. 8 में से 7 ब्रोकरेज हाउसेज ने इस स्टॉक को खरीद की रेटिंग दी है. वहीं, 1 ब्रोकरेज ने होल्ड रेट किया है. इसका एवरेज टारगेट प्राइस मौजूदा स्तर से 43.70 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज रिपोर्ट 19 अगस्त के आधार पर दिया गया है जब इसके शेयरों की कीमत 822 रुपये थी.

क्या है शेयरों का हाल?

सोमवार, 25 अगस्त को कंपनी के शेयर 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 861.05 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 1 सप्ताह में कंपनी के शेयरों का भाव 5.19 फीसदी तक चढ़ा है. हालांकि 1 महीने में स्टॉक के भाव में 1.39 फीसदी की मामूली गिरावट दिखी है. वहीं, साल भर में इसकी कीमत 39.26 फीसदी तक टूटी है. लॉन्ग टर्म के दौरान कंपनी ने 5 साल में 1,550.72 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 11,562 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

हाल के बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स

Titagarh Rail सिर्फ रेलवे ही नहीं, बल्कि शिपबिल्डिंग और डिफेंस प्रोजेक्ट्स में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. 22 अगस्त 2025 को कंपनी की शिपबिल्डिंग एंड मैरिटाइम सिस्टम्स (SMS) डिवीजन ने अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर हासिल किया. इससे इतर, Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE) से भी कंपनी को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला. इसमें कंपनी का काम Geological Survey of India (GSI) के लिए 2 Coastal Research Vessels (CRVs) का निर्माण, ट्रायल और डिलीवरी करना है.

इसके ऑर्डर का मूल्य 445 करोड़ रुपये + 22.25 करोड़ रुपये GST यानी 467.25 करोड़ रुपये है. जुलाई 2025 में भी कंपनी को रेल मंत्रालय से एक और बड़ा ऑर्डर मिला. इसके तहत कंपनी का काम 780 BVCM-C वैगन्स का निर्माण और सप्लाई था जिसकी वैल्यू करीब 312.69 करोड़ रुपये थी.

एक्सपेंशन प्लान

पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में Titagarh Rail को 40 एकड़ जमीन आवंटित की है. उस जमीन का मूल्य 126 करोड़ रुपये है. इस एक्सपेंशन का मुख्य उद्देश्य कंपनी की मौजूदा प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना है.

ये भी पढ़ें- इस छुटकू स्टॉक को रेलवे से मिले 1.73 करोड़ के 3 नए प्रोजेक्ट्स, 5 साल में दे चुका है 6900% रिटर्न; देखें डिटेल्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.