Google के नए Android स्मार्टफोन अपडेट से हो रही परेशानी, रिस्टोर कर सकते हैं पुराना UI वर्जन, जानें- तरीका
UI on Android Smartphones: यूजर्स अचानक UI बदलाव से खुश नहीं हैं, क्योंकि डायलर ऐप के इंटरफेस के अलावा, कॉल उठाने का तरीका भी बदल गया है. यह उन लोगों के लिए परेशानी का सबब है जो टेक्नोलॉजी के ज्यादा जानकार नहीं हैं. पुराने UI को वापस रिस्टोर करना चाहते हैं, तो ये काम आप कर सकते हैं.

Google ने हाल ही में Android स्मार्टफोन पर Google Phone ऐप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें नया UI, जेस्चर और मटीरियल डिजाइन 3 का मैजिक है. हालांकि, यूजर्स इस अचानक UI बदलाव से खुश नहीं हैं, क्योंकि डायलर ऐप के इंटरफेस के अलावा, कॉल उठाने का तरीका भी बदल गया है. यह उन लोगों के लिए परेशानी का सबब है जो टेक्नोलॉजी के ज्यादा जानकार नहीं हैं. नए अपडेट के बाद सोशल मीडिया पर तुरंत मीम्स और मजेदार पोस्ट की बाढ़ आ गई . यह सब प्रतिक्रिया इसलिए हुई क्योंकि इस नए अपडेट ने लोगों काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.
पुराने UI को कर सकते हैं रिस्टोर
अगर आप या आपके माता-पिता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और पुराने UI को वापस रिस्टोर करना चाहते हैं, तो ये काम आप कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
अगर आपके फोन को हाल ही में डायलर ऐप के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किया गया है, तो पुराने UI पर वापस जाना संभव है.
प्ले स्टोर पर जाएं
अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store ऐप खोलें और ऊपरी दाएं कोने में प्रोफइल आइकन पर टैप करें, फिर सेटिंग्स में जाएं. फिर नेटवर्क प्रिफरेंस पर जाएं और ऐप्स को ऑटोमैटिक रूप से अपडेट करें चुनें.
अब Google Play Store पर Google Phone ऐप सर्च करें. सर्च रिजल्ट में ऐप पर टैप करें और अपडेट अनइंस्टॉल करें पर टैप करें. इससे ऐप पुराने UI के साथ फैक्टरी वर्जन पर वापस आ जाएगा.
फोन ऐप खोलने से पहले, अपने फोन की सेटिंग्स > ऐप्स > फोन पर जाएं. स्टोरेज पर टैप करें और कैश और डेटा साफा करें. अब आपके पास UI और जेस्चर के साथ पुराना डायलर होगा.
कर सकते हैं ये भी काम
एक और उपाय यह है कि अगर आपके पास ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें OEM का ही एक सेकेंडरी डायलर ऐप आता है, तो आपको उस ऐप को अपने डिफॉल्ट फोन ऐप के रूप में सेट करना चाहिए. यह एक बेहतर विकल्प होगा क्योंकि आपको ऑटो-अपडेट को इनेबल नहीं करना पड़ेगा, जिसे आमतौर पर रिकमेंड नहीं किया जाता है.
Latest Stories

Realme का धमाका! 15,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन 27 अगस्त को होगा अनवील, मिलेगा 5 दिन का बैकअप

Facebook पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर हो रहा फर्जीवाड़ा, पहले दोस्ती फिर जालसाजी, ऐसे रहें सेफ

ChatGPT vs Perplexity vs Gemini vs Grok: आपके लिए कौन सा AI प्लान सही? यहां देखें कंपैरिजन
