ग्रेटर नोएडा में NBCC लग्जरी अपार्टमेंट्स की बल्क सेल, जानें कैसे लें ई-नीलामी में भाग

NBCC Aspire Laser Park में 3 BHK, 4 BHK और डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स की ई-नीलामी 4 अप्रैल 2025 को होगी. EMD जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल है. यह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में विकसित प्रोजेक्ट है, जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट, डी-मार्ट के पास स्थित है.

NBCC Aspire Laser Park में 3 BHK, 4 BHK और डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स की ई-नीलामी 4 अप्रैल 2025 को होगी. Image Credit:

NBCC E-Auction: Navratna कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में Aspire Laser Park हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 3 BHK, 4 BHK और डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स की ई-नीलामी की घोषणा की है. इस योजना को लैंड कोर्ट रिसीवर के माध्यम से एग्जीक्यूट किया जा रहा है. अगर आप इस प्रॉपर्टी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो ध्यान दें कि ई-नीलामी 4 अप्रैल 2025 को होगी और EMD जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2025 है.

क्या है प्रोजेक्ट की खासियत?

कंपनी का यह प्रोजेक्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस लग्जरी अपार्टमेंट्स प्रदान करता है. इसमें बच्चों के खेलने के लिए अलग से जगह दी गई है. साथ ही, इनडोर और आउटडोर प्ले एरिया की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जिनमें आउटडोर सुविधाएं में ओपन जिम, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट और ह्यूमन लूडो औरइनडोर सुविधाएं में पूल टेबल, बोर्ड गेम्स, क्लब और स्विमिंग पूल शामिल है.

कितनी है बिडिंग प्राइस

NBCC द्वारा नीलामी के लिए 560 रेजिडेंशियल फ्लैट्स उपलब्ध हैं. इन फ्लैट्स का कुल सुपर/सेल करने योग्य क्षेत्रफल लगभग 14,59,654 वर्गफुट (1,35,605 वर्गमीटर) है. रिजर्व प्राइस 6,900 रुपये प्रति वर्गफुट तय किया गया है. नीलामी में भाग लेने के लिए बेसिक अनुमानित मूल्य का 2 फीसदी(EMD) जमा करना होगा, जो 20,14,32,252 रुपये है. इसके अलावा, GST और अन्य टैक्स अलग से लागू होंगे.

ये भी पढ़ें- बदलने जा रहे अधिग्रहण के नियम, 5 साल में नहीं बना हाईवे, तो किसानों को लौटाई जाएगी उनकी जमीन

कहां पर स्थित है?

यह प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डी-मार्ट के पास स्थित है. कंपनी के दावे के अनुसार, यहां से इंडिया गेट, आनंद विहार ISBT और रेलवे स्टेशन मात्र 30 मिनट की दूरी पर हैं.

कैसे लें ई-नीलामी में भाग?

ये भी पढ़ें- नोएडा-गुरुग्राम में प्रॉपर्टी इंवेस्‍टर्स की बल्ले बल्ले, महज 4 साल में प्रॉपर्टी के दाम छूने लगे आसमान

Latest Stories

UP सरकार की बड़ी राहत, अब मात्र 10 हजार रुपये में होगी पैतृक संपत्ति की रजिस्ट्री; रेंट एग्रीमेंट में भी 90 फीसदी तक कटौती

एयरपोर्ट, फैक्ट्री और फाइनेंस हब… रियल एस्टेट का अगला बूम यहीं होगा! 2026 की टॉप 6 ग्रीनफील्ड इन्वेस्टमेंट सिटीज

भारत के अमीरों का ऐसा शौक, केवल 51 घर के लिए फूंक दिए 7,186 करोड़ रुपये

कम कीमत, बड़ी जमीन… 3100 एकड़ पर उद्योग लगाने का सुनहरा मौका, UP में इंडस्ट्रियल प्लॉट्स का मास्टर प्लान जारी

नासिक-सोलापुर-अक्कलकोट कॉरिडोर को मंजूरी, 20668 करोड़ रुपये की दो हाईवे प्रोजेक्ट को सरकार की हरी झंडी

रियल एस्टेट बाजार में विस्फोट, 6 साल में गुरुग्राम में घर खरीदना हुआ 150% महंगा, बढ़ रही प्रीमियम घरों की मांग