भारत के अमीरों का ऐसा शौक, केवल 51 घर के लिए फूंक दिए 7,186 करोड़ रुपये

भारत में अल्ट्रा-लग्जरी हाउसिंग का बाजार लगातार मजबूत हो रहा है. रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म Zapkey के मुताबिक, 2025 में हुई ये 51 अल्ट्रा-लग्जरी डील्स भारत के हाई-एंड रियल एस्टेट बाजार की मजबूत स्थिति को दिखाती हैं.

रियल एस्टेट Image Credit: Canva

भारत में 2025 का साल अल्ट्रा-लग्जरी हाउसिंग के लिए बेहद खास रहा. इस साल देश के सुपर-रिच खरीदारों ने गिनती के सिर्फ 51 घर खरीदे, लेकिन इन पर खर्च हुई रकम 7,186 करोड़ रुपये रही. यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि भारत में अमीर वर्ग के लिए घर अब सिर्फ जरूरत नहीं, बल्कि स्टेटस सिंबल और मजबूत निवेश बन चुका है. कम डील्स और ज्यादा वैल्यू वाला यह ट्रेंड बताता है कि खरीदार अब संख्या नहीं, बल्कि लोकेशन, एक्सक्लूसिविटी और लग्जरी लाइफस्टाइल को तरजीह दे रहे हैं.

Zapkey की रिपोर्ट क्या बताती है?

रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म Zapkey के मुताबिक, 2025 में हुई ये 51 अल्ट्रा-लग्जरी डील्स भारत के हाई-एंड रियल एस्टेट बाजार की मजबूत स्थिति को दिखाती हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस सेगमेंट में चुनिंदा शहरों और प्राइम लोकेशंस का दबदबा बना हुआ है.

मुंबई फिर नंबर-1, दिल्ली NCR दूसरे नंबर पर

अल्ट्रा-लग्जरी रियल एस्टेट में मुंबई का जलवा बरकरार रहा. शहर में 35 डील्स के जरिए 5,128 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. दिल्ली NCR में 12 सौदों से 1,594 करोड़ रुपये खर्च हुए. बेंगलुरु में 3 डील्स के जरिए 350 करोड़ रुपये और गुरुग्राम में सिर्फ 1 डील से 114 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन दर्ज किया गया. कुल मिलाकर 51 डील्स में 7,186 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई.

मुंबई के ये इलाके बने अमीरों की पहली पसंद

मुंबई के भीतर वर्ली सबसे बड़ा अल्ट्रा-लग्जरी हॉटस्पॉट बनकर उभरा, जहां 21 डील्स में 3,511.42 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. जुहू में 4 डील्स से 319.56 करोड़ रुपये और मालाबार हिल में 3 डील्स से 337.66 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गई. ये इलाके लंबे समय से अरबपतियों की पसंद बने हुए हैं.

सबसे महंगे प्रोजेक्ट और बड़े डेवलपर्स

वर्ली स्थित Oberoi 360 West में सबसे ज्यादा 8 डील्स हुईं, जिनकी कुल वैल्यू 1,234.05 करोड़ रुपये रही. वहीं Lodha Avalon में 4 डील्स से 432.98 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. इस सेगमेंट में Oberoi Realty और Lodha Developers बड़े नाम रहे.

100 करोड़ से ₹200 करोड़ तक के घर

2025 में 200 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा कीमत वाले 9 घर बिके, जिनकी कुल वैल्यू 2,820.96 करोड़ रुपये रही. वहीं 100 करोड़ रुपये से ऊपर की 30 डील्स में 2,773.75 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. तुलना करें तो 2023 में 79 डील्स में 7,178.78 करोड़ रुपये और 2024 में 31 डील्स में 4,056.76 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी.

इसे भी पढ़ें- कम कीमत, बड़ी जमीन… 3100 एकड़ पर उद्योग लगाने का सुनहरा मौका, UP में इंडस्ट्रियल प्लॉट्स का मास्टर प्लान जारी




Latest Stories

एयरपोर्ट, फैक्ट्री और फाइनेंस हब… रियल एस्टेट का अगला बूम यहीं होगा! 2026 की टॉप 6 ग्रीनफील्ड इन्वेस्टमेंट सिटीज

कम कीमत, बड़ी जमीन… 3100 एकड़ पर उद्योग लगाने का सुनहरा मौका, UP में इंडस्ट्रियल प्लॉट्स का मास्टर प्लान जारी

नासिक-सोलापुर-अक्कलकोट कॉरिडोर को मंजूरी, 20668 करोड़ रुपये की दो हाईवे प्रोजेक्ट को सरकार की हरी झंडी

रियल एस्टेट बाजार में विस्फोट, 6 साल में गुरुग्राम में घर खरीदना हुआ 150% महंगा, बढ़ रही प्रीमियम घरों की मांग

Budget 2026: अटके हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए रिस्क गारंटी फंड लाएगी सरकार, 25 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च

तीन भाई के परिवार पर मिलेंगे 1.20 लाख, PM आवास योजना में बदलाव, ज्वाइंट फैमिली को पूरी करनी होगी ये शर्त