कम कीमत, बड़ी जमीन… 3100 एकड़ पर उद्योग लगाने का सुनहरा मौका, UP में इंडस्ट्रियल प्लॉट्स का मास्टर प्लान जारी

UPSIDA ने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. राज्य के पश्चिम, पूर्व, मध्य और बुंदेलखंड क्षेत्रों में 3100 एकड़ से ज्यादा जमीन उद्योगों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है. प्लॉट का साइज 450 वर्ग मीटर से शुरू होता है, ताकि छोटे कारोबारी से लेकर बड़े उद्योगपति तक निवेश कर सकें.

रियल स्टेट Image Credit: FREEPIK (प्रतीकात्मक चित्र)

UPSIDA: उत्तर प्रदेश अब सिर्फ खेती और आबादी वाला राज्य नहीं रहा. बीते कुछ सालों में यह राज्य तेजी से औद्योगिक हब के रूप में उभरा है. सरकार का साफ संदेश है. निवेश आएगा तो रोजगार बनेगा. इसी सोच के साथ उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी UPSIDA ने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. राज्य के पश्चिम, पूर्व, मध्य और बुंदेलखंड क्षेत्रों में 3100 एकड़ से ज्यादा जमीन उद्योगों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है. प्लॉट का साइज 450 वर्ग मीटर से शुरू होता है, ताकि छोटे कारोबारी से लेकर बड़े उद्योगपति तक निवेश कर सकें.

यूपी सरकार का निवेश संदेश

UPSIDA ने साफ कहा है कि उत्तर प्रदेश उद्योगों के लिए तैयार है. सड़क, बिजली, जमीन और प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध है. सरकार चाहती है कि मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा, आईटी और लॉजिस्टिक्स जैसे सेक्टर में निवेश बढ़े. इसी वजह से अलग-अलग इलाकों में इंडस्ट्रियल एरिया, फूड पार्क और फार्मा पार्क विकसित किए गए हैं.

कितनी जमीन और कितना प्लॉट साइज

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौके

पश्चिमी यूपी को इंडस्ट्री का मजबूत इलाका माना जाता है. यहां सड़क और बाजार की अच्छी कनेक्टिविटी है.

इलाकाजमीनकीमत (रुपये प्रति वर्ग मीटर)
भरापचेरा, पीलीभीत560 एकड़3240 रुपये प्रति वर्ग मीटर
मेगा फूड पार्क, बहेड़ी बरेली76 एकड़2920 रुपये
OML इंडस्ट्रियल एरिया, एटा52 एकड़2450 रुपये
सलेमपुर, हाथरस483 एकड़3600 रुपये
SEZ, मुरादाबाद168 एकड़5920 रुपये
इंडस्ट्रियल एरिया, बुलंदशहर78 एकड़3000 रुपये

मध्य उत्तर प्रदेश में निवेश

मध्य यूपी में कम कीमत पर जमीन मिलने से छोटे और मझोले उद्योगों के लिए अच्छा मौका है.

इलाकाजमीनकीमत (रुपये प्रति वर्ग मीटर)
दिबियापुर, औरैया57 एकड़1940 रुपये
खेमसेपुर, फर्रुखाबाद144 एकड़1600 रुपये
इंडस्ट्रियल एरिया, फर्रुखाबाद82 एकड़2500 रुपये
सलोन, रायबरेली53 एकड़2420 रुपये
त्रिसुंडी, अमेठी56 एकड़4110 रुपये
परफ्यूम पार्क, कन्नौज12 एकड़5730 रुपये
रामसनेही घाट, बाराबंकी233 एकड़
इंडस्ट्रियल एरिया, फतेहपुर55 एकड़2500 रुपये

पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड

पूर्वी यूपी में टेक और इंडस्ट्री का नया फोकस है, जबकि बुंदेलखंड में फार्मा और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है.

क्षेत्रइलाकाजमीनकीमत (रुपये प्रति वर्ग मीटर)
पूर्वी यूपीसरस्वती हाईटेक सिटी, प्रयागराज191 एकड़10860 रुपये
पूर्वी यूपीइंडस्ट्रियल एरिया, प्रयागराज166 एकड़2000 रुपये
पूर्वी यूपीगाजीपुर78 एकड़2000 रुपये
बुंदेलखंडफार्मा पार्क, ललितपुर208 एकड़1990 रुपये
बुंदेलखंडइंडस्ट्रियल एरिया, बांदा61 एकड़2000 रुपये

जमीन कैसे मिलेगी

औद्योगिक प्लॉट का आवंटन निवेश मित्र पोर्टल के जरिए किया जाएगा. लोकेशन मैप देखने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है. UPSIDA का कहना है कि प्रक्रिया पारदर्शी और ऑनलाइन है. सरकार का मानना है कि इससे निवेश बढ़ेगा, फैक्ट्रियां लगेंगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा. उत्तर प्रदेश खुद को देश के बड़े औद्योगिक राज्यों की कतार में खड़ा करना चाहता है. यही वजह है कि यह निवेश ऑफर आने वाले समय में राज्य की तस्वीर बदल सकता है.

यह भी पढ़ें: Adani Power vs Tata Power: कौन है पावर सेक्टर का बॉस, कमाई के लिए कौन सा शेयर सुपरहिट, एक ने दिया 1367% रिटर्न

Latest Stories

नासिक-सोलापुर-अक्कलकोट कॉरिडोर को मंजूरी, 20668 करोड़ रुपये की दो हाईवे प्रोजेक्ट को सरकार की हरी झंडी

रियल एस्टेट बाजार में विस्फोट, 6 साल में गुरुग्राम में घर खरीदना हुआ 150% महंगा, बढ़ रही प्रीमियम घरों की मांग

Budget 2026: अटके हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए रिस्क गारंटी फंड लाएगी सरकार, 25 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च

तीन भाई के परिवार पर मिलेंगे 1.20 लाख, PM आवास योजना में बदलाव, ज्वाइंट फैमिली को पूरी करनी होगी ये शर्त

मकान बेचने पर टैक्स कैसे लगता है और किन तरीकों से बचाया जा सकता है, एक्सपर्ट से समझें पूरा गणित

इन 6 शहरों में धरती उगलेगी सोना! रियल एस्टेट में निवेश का मौका, बन रहे है फिनटेक, डेटा और लॉजिस्टिक हब