दिल्ली में प्लॉट खरीदना होगा और भी महंगा, DDA ने लिए ये बड़े फैसले, देना होगा एक्सट्रा चार्ज

दिल्ली में प्लॉट खरीदना अब और भी महंगा होने जा रहा है. दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भूमि दरों में बड़े बदलाव किए है. इस बदलाव का सीधा असर प्लॉट के कीमतों पर पड़ेगा.

DDA Update on Flats and Plots: दिल्ली में प्लॉट खरीदना अब और भी महंगा होने जा रहा है. दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भूमि दरों में बड़े बदलाव किए है. इस बदलाव का सीधा असर प्लॉट के कीमतों पर पड़ेगा. अगर दिल्ली में कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी को लीज होल्ड से फ्री होल्ड कराना चाहते है तो अब आपको अधिक कन्वर्जन फीस चुकाना होगा.

DDA द्वारा कन्वर्जन फीस में दस फीसदी तक का बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है. इसमें कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और मल्टी लेवल कार पार्किंग भी शामिल है. इससे अब इन प्रॉपर्टी को लीज होल्ड से फ्री होल्ड कराने में ज्यादा कन्वर्जन फीस लगेगा. DDA ने इसके अलावा प्लॉटों और फ्लैटों के आवंटन के लिए डेवलप्ड एरिया में Pre-determined rates ( PDR) में भी नए वित्तीय वर्ष में दस फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है.

आसान शब्दों में समझे तो अब DDA द्वारा शहर में विकसित किए गए जगहों पर सौ गज का प्लॉट खरीदता है, तो DDA की PDR दरों के तहत एक्सट्रा रकम चुकानी होगी. इन सब के अलावा उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में कई और भी अहम फैसले लिए गए. इसका सीधा असर आप पर दिखेगा. ऐसे में आइए इन फैसलों को एक एक कर देखते है.

इन योजनाओं में डीडीए ने आवंटित किया फंड

विकास कार्यक्षेत्र/परियोजनाबजट (करोड़ रुपये में)
बुनियादी ढांचा विकाससड़क, सीवर, जल आपूर्ति, बिजली, स्ट्रीट लाइट (नरेला, द्वारका, रोहिणी)4140
दिल्ली मेट्रो फेज-4परिवहन परियोजनाएं (वित्तीय वर्ष 2025-26)75
मल्टीलेवल कार पार्किंगनेहरू प्लेस, बीकाजी कामा प्लेस, नेताजी सुभाष प्लेस38
दिल्ली ग्रामोदय अभियानशहरी ग्रामीण गांवों का विकास959
बरसाती नालेद्वारका सेक्टर-2, 5, 8, रानी खेड़ा, रोहिणी सेक्टर-40145
साफ-सफाई और हरित दिल्लीयमुना डूब क्षेत्र और अन्य हिस्से82
भारत वंदना पार्कद्वारका सेक्टर-20100
बायोडायवर्सिटी पार्करखरखाव46
हरित क्षेत्र विकासदिल्ली में हरियाली बढ़ाने के लिए204
पार्कों का पुनर्विकासदिल्ली चलो पार्क, घाटा मस्जिद पार्क, सद्भावना पार्क, उर्दू अकादमी पार्क19
खेल परिसरद्वारका, रोहिणी, द्वारका गोल्फ कोर्स250