कश्मीरी गेट से लेकर कालका जी तक दिल्ली की सड़कों की बदलेगी सूरत, केंद्र ने मंजूर किए 800 करोड़

इस प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों की प्रमुख सड़कें शामिल हैं. इनमें नॉर्थ, ईस्ट, नॉर्थईस्ट, शाहदरा, सेंट्रल और वेस्ट दिल्ली के इलाके प्रमुख हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए खासतौर पर वे सड़कें चुनी गई हैं, जहां रोजाना भारी ट्रैफिक रहता है और जहां से लाखों लोग सफर करते हैं.

सड़क परियोजना Image Credit: FreePik

नई दिल्ली: दिल्ली में खस्ताहाल सड़कों को नया रूप देने के लिए केंद्र सरकार ने 803 करोड़ के फंड की मंजूरी दी है. इसके तहत 152 सड़क परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा. जिसमें दिल्ली की लगभग 600 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत और उनका पुनर्निर्माण किया जाएगा, इसके अलावा फ्लाईओवर का निर्माण भी करने की मंजूरी दी गई है. इसके तहत तीन बड़े फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. 803.39 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की यह राशि सेंट्रल रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के अंतर्गत स्वीकृत की गई है .

प्रमुख परियोजनाएं और क्षेत्रीय प्रभाव

सबसे अधिक फोकस पश्चिमी दिल्ली के प्रमुख सड़कों पर किया गया है, जिनमें शामिल हैं:

इन परियोजनाओं के माध्यम से ट्रैफिक की समस्या में कमी, जलभराव से राहत, और सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट की उम्मीद है.

बनाए जाएंगे तीन नए फ्लाईओवर

इस प्रोजेक्ट के तहत नई सड़कों के साथ तीन बड़े फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे. और यह फ्लाईओवर रोहतक रोड (मिलिट्री रोड–झांसी रोड), राजौरी गार्डन-टैगोर गार्डन और रोड 63-गोकुलपुरी पर बनाए जाएंगे. इससे ट्रैफिक जाम कम होगा और आउटर व नॉर्थईस्ट दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

इस प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों की प्रमुख सड़कें शामिल हैं. इनमें नॉर्थ, ईस्ट, नॉर्थईस्ट, शाहदरा, सेंट्रल और वेस्ट दिल्ली के इलाके प्रमुख हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए खासतौर पर वे सड़कें चुनी गई हैं, जहां रोजाना भारी ट्रैफिक रहता है और जहां से लाखों लोग सफर करते हैं.

यह भी पढे.- केंद्र ने बिहार को दी बड़ी सौगात, दो बड़े इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, 7,616 करोड़ रुपये होंगे खर्च

इस प्रोजेक्ट में शामिल मुख्य सड़कें और फ्लाईओवर कुछ इस प्रकार हैं:

Latest Stories

गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनेगा 568 KM लंबा एक्सप्रेसवे, यूपी-बिहार और बंगाल को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, 39 हजार करोड़ होगा खर्च

पूर्वी भारत में माल परिवहन को मिलेगी नई दिशा, रक्सौल से हल्दिया तक एक्सप्रेसवे का निर्माण तेज

34 छोटे शहरों में बनेंगे रिंग रोड, 5 लाख से ज्यादा आबादी वालों को फायदा; लिस्ट में उदयपुर से लेकर अजमेर तक!

कब तक पूरा हो जाएगा पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे , 3 घंटे का होगा सफर, इन शहरों को सीधा फायदा!

कहां तक पहुंचा आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे का काम, जाने बिहार के किन जिलों को होगा फायदा!

GST में बदलाव से देश के रियल एस्टेट सेक्टर्स को मिल सकता है बूस्ट, बढ़ सकती है घरों की मांग