जेवर एयरपोर्ट के पास सस्ते में प्लॉट लेने का सुनहरा मौका, YEIDA ने लॉन्च की नई योजना, ऐसे करें आवेदन

यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-18 में जेवर एयरपोर्ट के पास 276 सस्ते रिहायशी प्लॉट्स की योजना शुरू की है. योजना में किसानों, औद्योगिक कर्मचारियों और दिव्यांगों के लिए आरक्षण है. आवेदन 21 अप्रैल से 21 मई 2025 तक होंगे और प्लॉट लॉटरी के ज़रिए आवंटित किए जाएंगे. जमीन की कीमत ₹35,000/वर्ग मीटर तय की गई है.

यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-18 में जेवर एयरपोर्ट के पास 276 सस्ते रिहायशी प्लॉट्स की योजना शुरू की है. Image Credit: GettyImages

Jewar Airport plot scheme: अगर आप ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने सेक्टर-18, पॉकेट-9B में एक नई हाउसिंग योजना शुरू की है. यह क्षेत्र जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास स्थित है, जिससे यहां भविष्य में तेज विकास की संभावना है. इस योजना में रजिस्ट्रेशन फीस SC/ST के लिए 3.5 लाख रुपये और अन्य कैटेगरी के लिए 7 लाख रुपये रखी गई है. ICICI बैंक व SBI से 90 फीसदी तक रजिस्ट्रेशन फीस पर लोन सुविधा उपलब्ध है.

योजना की मुख्य बातें

इस योजना RPS-09/2025 के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा 276 आवासीय प्लॉटों की पेशकश की जा रही है, जिनमें प्रत्येक प्लॉट का आकार 200 वर्ग मीटर है. ये प्लॉट 90 वर्षों की लीज पर दिए जाएंगे और इनका उपयोग केवल आवासीय उद्देश्य के लिए ही किया जा सकेगा. यह योजना ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-18, पॉकेट-9B में स्थित है, जो कि यमुना एक्सप्रेसवे के पास, आगामी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बेहद निकट है.

आवेदन की तारीखें

इस योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 21 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और 21 मई 2025 तक चलेगी. सभी पात्र आवेदकों के बीच 11 जुलाई 2025 को ड्रॉ के माध्यम से आवंटन किया जाएगा. सफल आवेदकों को उनके आवंटन पत्र ड्रॉ की तारीख से 30 दिनों के भीतर पंजीकृत डाक द्वारा भेजे जाएंगे.

ये भी पढ़ें- वेलनेस सिटी के लिए LDA ने जमीन जुटाने की प्रक्रिया शुरू की, लैंड पूलिंग के जरिये हुआ पहला एग्रीमेंट

क्या है पात्रता?

आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
भारतीय नागरिक या एनआरआई होना जरूरी
एक परिवार से केवल एक आवेदन (पति/पत्नी और आश्रित बच्चों सहित)
यदि पहले YEIDA से कोई फ्लैट या प्लॉट लिया है, तो आवेदन योग्य नहीं

कैसे करें आवेदन?

  1. YEIDA वेबसाइट पर जाएं
  2. योजना का ब्रॉशर डाउनलोड करें
  3. ऑनलाइन फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें
  4. रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें
  5. फॉर्म को अंतिम तिथि से पहले जमा करें