LDA फ्लैट्स पर दे रहा 2 लाख की छूट, 30 जून तक है ऑफर, पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर स्कीम
LDA ने अपनी चार योजनाओं के खाली फ्लैटों पर 50 हजार रुपये तक छूट बढ़ा दी है. एलडीए बोर्ड की मंजूरी के बाद इसे लागू कर दिया गया है. यह विशेष छूट 30 जून तक दी जाएगी. इन फ्लैटों का आवंटन पहले-आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है.

Discounts on Flats: फ्लैटो पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) बड़ी राहत देने जा रहा है. दरअसल, LDA ने अपनी चार योजनाओं के खाली फ्लैटों पर 50 हजार रुपये तक छूट बढ़ा दी है. एलडीए बोर्ड की मंजूरी के बाद इसे लागू कर दिया गया है. यह विशेष छूट 30 जून तक दी जाएगी. इन फ्लैटों का आवंटन पहले-आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है. ऐसे में आपके पास एक सुनहरा मौका है.
विशेष छूट योजना को किया लॉन्च
एलडीए की स्थापना के 50 साल होने पर बीते साल अक्टूबर में एलडीए तीन महीने के लिए खाली फ्लैटों पर विशेष छूट की योजना लांच की थी. इसे बाद में मार्च तक बढाया गया. इसके बाद भी एलडीए की कई योजनाओं में फ्लैटों की बिक्री कम रही. इसके बाद एलडीए ने उन योजनाओं के पलैटों पर दी जाने वाली छूट को बढ़ाया है. इसका प्रस्ताव भी एलडीए की बोर्ड बैठक में पास किया गया. बढ़ी हुईं छूट का आदेश जारी कर अब इसे लागू कर दिया गया है.
ये भी पढ़े: अलीगढ़ के इन 5 अरबपतियों का दुनिया में डंका; एक के साउंड बॉक्स का ठेले से लेकर 5-स्टार होटल तक यूज
पहले कम थी छूट
पहले एलडीए 22 से 50 लाख रुपये तक की कीमत वाले फ्लैट पर एक लाख रुपये की छूट दे रहा था. लेकिन अब कुछ खास योजनाओं के 45 लाख रुपये कीमत तक के फ्लैट पर छूट को बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये कर दिया गया है. इसी तरह 45 लाख रुपये से अधिक कीमत के फ्लैट पर दी जाने वाली छूट को डेढ़ लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है.
इन पर लागू होगी छूट
ऐसे में आइए जानते है कि योजनाओं में छूट लागू होगी. इसमें कानपुर रोड स्थित श्रवण, मघा, अष्लसा, सनराइज, मगृशिरा व पूर्वा D अपार्टमेंट शारदा नगर योजना स्थित रतन, लोक व आद्रा अपार्टमेंट प्रियदर्शिनी योजना स्थित सोपाना एंक्लेव अपार्टमेंट जानकीपुरम स्थित स्मृति अपार्टमेंट शामिल हैं.
ये भी पढ़े: अडानी पावर, TATA समेत इन 4 शेयरों में आ सकती है तेजी, फंडामेंटल्स में छिपा है मुनाफे का राज
Latest Stories

दिल्ली में प्लॉट खरीदना होगा और भी महंगा, DDA ने लिए ये बड़े फैसले, देना होगा एक्सट्रा चार्ज

Pro Stock Trader बनना चाहते हैं? जान लें पांच सबसे बड़ी गलतियां, जिनसे अक्सर फेल होते हैं नए खिलाड़ी

NCR Real Estate Boom में ग्रेटर नोएडा शीर्ष पर, पांच साल में 98 फीसदी बढ़े प्रॉपर्टी के दाम : एनारॉक
