ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में तूफानी तेजी, जानें क्या है इसकी वजह

रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी देखी गई. कंपनी की ओर से फाइनेंशियल रिजल्ट पर विचार करने को लेकर के किए ऐलान के बाद इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली.

ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में उछाल Image Credit: GettyImages

रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी देखी गई. पहले कारोबारी दिवस में कंपनी के शेयरों ने ऑल टाइम हाई बनाया. 4.76 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ओबरॉय रियल्टी के शेयर 2,012 रुपये तक प्रति शेयर तक पहुंच गए. कंपनी की ओर से फाइनेंशियल रिजल्ट पर विचार करने को लेकर के किए ऐलान के बाद इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली.

रियल्टी सेक्टर के इस प्लेयर में तेजी तब आई जब कंपनी ने यह खुलासा किया कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट पर विचार करेगी. दरअसल, कंपनी ने कहा था कि 18 अक्टूबर को होने वाली बैठक में इस साल दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी दूसरी तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पर विचार करेगी. कंपनी के इस बयान के बाद ही. इसके शेयरों ने ऑल टाइम हाई बनाया. इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी शेयरों के साथ-साथ अन्य माध्यमों से 6000 रुपये के फंड जुटाने की बात कही है. इन्हीं सब कारको ने कंपनी के स्टॉक को ऑल टाइम हाई पर पहुंचा दिया.

कंपनी के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी

बाजार खुलने के साथ ही कंपनी के शेयरों में उछाल की उम्मीद की जा रही थी. सुबह करीब 11 बजकर 39 मिनट पर कंपनी के शेयरों में 3.53 फीसदी की उछाल दर्ज किया गया, जिसके बाद कंपनी के प्रति शेयर 1,987 रुपये पर पहुंच गए थे. खबर लिखे जाने तक कंपनी का मार्केट कैप भी 72,802 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

ओबेरॉय रियल्टी के डिविडेंड

ओबरॉय कंपनी ने इससे पहले भी अंतरिम डिविडेंड अपने शेयर होल्डर के बीच बांटे थे. इसके पहले भी कंपनी ने जून 2024 में 2 रुपये का डिविडेंड दिया था. हालांकि पिछले एक सालों में ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जबकि इसी अवधि में बीएसई सेंसेक्स में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.