यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का काला चिट्ठा आया सामने, इन ऐप्स से भेजती थी जानकारी; क्या है नया ‘दानिश’ एंगल?

हरियाणा की ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के संपर्क में थीं और व्हाट्सएप, टेलीग्राम व स्नैपचैट जैसे ऐप्स से संवेदनशील जानकारी साझा करती थीं.

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और जासूसी के आरोप Image Credit: @Money9live

Youtuber Jyoti Malhotra: हरियाणा की रहने वाली मशहूर ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार में गिरफ्तार कर लिया गया. ज्योति पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान के लिए जासूसी की है. उसे हिसार के सिविल लाइन थाने की पुलिस को संदेह जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. ज्योति के साथ 6 और लोग भी हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. ज्योति के यूट्यूब चैनल “Travel with JO” पर 3.7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 1.3 लाख से अधिक फॉलोअर्स है.

सोशल मीडिया एप्लीकेशन के जरिये शेयर होती थी जानकारियां

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि मल्होत्रा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी और व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिये संवेदनशील जानकारियां साझा करती थी. इस मामले में उन्हें आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) और भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज कर हिरासत में लिया गया है.

FIR के मुताबिक, ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान एक व्यक्ति अहसान-उर-रहीम (जो ‘दानिश’ नाम से भी जाना जाता है) से मुलाकात की थी. दोनों में भारत लौटने के बाद भी बातचीत जारी रही. बाद में पाकिस्तान की अगली यात्रा में दानिश ने उसे कुछ पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से मिलवाया.

कोडेड मैसेजिंग एप्स के जरिये होती थी बातचीत

रिपोर्ट के मुताबिक, DSP कमलजीत सिंह ने बताया, “ज्योति ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह चार बार पाकिस्तान गई थी और हर बार एजेंटों से कोडेड मैसेजिंग एप्स के जरिए जुड़ी रही.” बताया गया कि उन्होंने एक एजेंट का नाम फोन में “जट्ट रंधावा” के रूप में सेव किया था ताकि किसी को शक न हो. इतना ही नहीं, पुलिस का दावा है कि उनका उस एजेंट से निजी संबंध भी था और वे दोनों बाली (इंडोनेशिया) भी साथ यात्रा पर गए थे. इसके अलावा ज्योति का जुड़ाव भारत में स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन से भी था. जांच में पता चला कि ज्योति पिछले साल एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थीं जिसमें उन्हें खास इनविटेशन मिला था.

वीडियो से हुई ‘दानिश एंगल’ की पुष्टि

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वह दानिश से मिलकर बेहद खुश दिख रही हैं. वीडियो में दानिश कहते हैं, “ये ज्योति हैं, ट्रैवल व्लॉगर हैं, इनके चैनल पर 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.” वहीं ज्योति कहती हैं, “इस बार एंबेसी की तैयारी शानदार है मैं बहुत एक्साइटेड हूं.” इस वीडियो में वह पाकिस्तान के नेशनल डे और मेहमानों के एक्सपीरियंस पर भी बात करती हुई नजर आती हैं.

इससे इतर, ज्योति सोशल मीडिया के जरिय पाकिस्तान की छवि को सुधारने की भी कोशिश लगातार करती रही हैं. ज्योति अपने चैनल पर ‘Indian Girl in Pakistan’, ‘Exploring Lahore’, और ‘Katas Raj Temple’ जैसे वीडियो डालती रही हैं. पुलिस का मानना है कि वह पाकिस्तान की छवि को अच्छा दिखाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही थीं.

कहां रहती हैं ज्योति मल्होत्रा?

ज्योति हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं. लेकिन अधिक समय तक वह दिल्ली में रही और उनके पाकिस्तान जाने में वहां के अधिकारियों ने वीजा और ठहरने की मदद की थी. इस गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस ने मलेरकोटला से दो लोगों को पकड़ा था जिनका संबंध पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत एक व्यक्ति से जुड़ा था. पुलिस अब ज्योति के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बैंक डिटेल्स और दूसरे डॉक्यूमेंट की जांच कर रही है ताकि जासूसी के इस नेटवर्क की पूरी कहानी सामने आ सके.

मल्होत्रा को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिये सांस्कृतिक आदान-प्रदान की आड़ में चल रही जासूसी गतिविधियों पर अब और कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें- कौन है यूट्यूबर ज्योति ‘जासूस’ जिसने किया ‘इश्क लाहौर’ PAK को जानकारी लीक का आरोप; गिरफ्तार