सुपरटेक के प्रमोटर को झटका! NCLAT ने ठुकराई याचिका, नहीं मिली दिवाला प्रक्रिया में राहत

दिग्‍गज रियल एस्‍टेट कंपनी सुपरटेक के प्रमोटर राम किशोर अरोड़ा दोबारा मुसीबतों में घिर गिए हैं. एनसीएलटी ने उनकी याचिका खारिज कर दी है. जिसमें उन्‍होंने उन पर चलने वाले व्‍यक्तिगत दिवाला प्रक्रिया को रद्द किए जाने की अपील की थी, तो क्‍या है मामला जानें पूरी डिटेल.

NCLT ने दिया सुपरटेक के प्रमोटर को झटका Image Credit: money9

NCLAT rejected plea: रियल एस्टेट की दुनिया में एक समय तहलका मचाने वाली दिग्‍गज कंपनी सुपरटेक और इसके प्रमोटर राम किशोर अरोड़ा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण यानी NCLAT ने अरोड़ा को तगड़ा झटका दिया है. एनसीएलटी ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ शुरू की गई व्यक्तिगत दिवाला प्रक्रिया को रद्द करने की अर्जी दी थी.

आरके अरोड़ा के वकील ने तर्क दिया था कि सुपरटेक लिमिटेड के खिलाफ पहले से चल रही एक दूसरी दिवाला कार्यवाही हाई कोर्ट में लंबित है. सुप्रीम कोर्ट ने 21 फरवरी, 2025 को सुपरटेक के प्रवर्तकों और तीसरे पक्षों को निपटान योजना पेश करने का निर्देश दिया था, और यह प्रक्रिया अभी चल रही है. ऐसे में उन्‍हें दूसरी दिवाला प्रक्रिया में राहत दी जानी चाहिए. हालांकि एनसीएलएटी ने इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया. दो सदस्यीय पीठ का कहना है कि सुपरटेक के खिलाफ चल रही कार्यवाही के आधार पर व्यक्तिगत दिवाला प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अनक्‍लेम्‍ड शेयर और डिविडेंड की टेंशन होगी खत्‍म, फटाफट मिलेगा पुराना पैसा, IEPFA लाएगी नया पोर्टल

क्‍या था मामला?

NCLAT की दिल्‍ली पीठ ने आईएफसीआई की याचिका पर आरके अरोड़ा के खिलाफ फरवरी 2025 से व्यक्तिगत दिवाला कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया था. इसके साथ ही एक अंतरिम समाधान पेशेवर यानी IRP आईआरपी की नियुक्ति भी की गई थी. इसी सिलसिले में अरोड़ा ने चुनौती दी थी, लेकिन उनकी सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं. NCLAT ने उनकी याचिका को खारिज कर यह साफ किया कि कर्ज चुकाने की जिम्मेदारी से बचा नहीं जा सकता है.

Latest Stories

मैक्रोटेक डेवलपर्स पुणे और बेंगलुरु में खरीदेगी जमीन, होगा 8,000 करोड़ रुपये का निवेश

लखनऊ के वसंत कुंज योजना में बड़ा खुलासा, LDA ने बिना जमीन अधिग्रहण के निकाली थी लॉटरी, अब हुआ रद्द

ग्रेटर नोएडा में फ्लैट बुकिंग के समय ही देनी होगी स्टाम्प ड्यूटी, जानें क्यों लाया गया ये नियम

दिल्ली-मुंबई समेत देश के 8 बड़े शहरों में घर खरीदने की होड़, FY25 में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में 77 फीसदी की बढ़त

प्रयागराज में घर खरीदने का शानदार मौका, 10% कम कीमत पर मिलेंगे फ्लैट; मई में PDA शुरू करेगी बिक्री

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बिना रुके कटेगा टोल, बना देश का पहला ANPR रोड, जानें कैसे काम करेगी टेक्नोलॉजी