अनक्‍लेम्‍ड शेयर और डिविडेंड की टेंशन होगी खत्‍म, फटाफट मिलेगा पुराना पैसा, IEPFA लाएगी नया पोर्टल

अगर आपने भी कई साल पुराना अपना शेयर या डिविडेंड क्‍लेम नहीं किया है तो परेशान न हो, अब आप आसानी से इसका क्‍लेम ले सकते हैं. इसके लिए IEPA जल्‍द ही एक नया पोर्टल लाने वाली है. जिससे क्‍लेम लेने में आसानी होगी. इससे जरिए आप लाइव स्‍टेटस भी ट्रैक कर सकेंगे.

अनक्‍लेम्‍ड शेयर और डिविडेंड को लेना होगा आसान Image Credit: money9

IEPFA new portal: बहुत से लोग शेयर में निवेश करके भूल जाते हैं. वहीं कई लोगों के परिवार में किसी ने शेयर में पैसा लगया, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं दी. जिसकी वजह से ऐसे शेयर और डिविडेंड अनक्‍लेम्‍ड रह जाते हैं. आप या आपके घरवाले ऐसे ही अपने पुराने शेयर को भूल गए हैं या इससे जुड़े दस्‍तावेज खो दिए हैं तो टेंशन न लें. दरअसल इंवेंस्‍टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्‍शन फंड अथॉरिटी यानी IEPFA एक नया पोर्टल लॉन्‍च करने वाला है, जो अगस्‍त 2025 तक आ सकता है. इसके जरिए अनक्‍लेम्‍ड शेयरों और डिविडेंड को क्‍लेम करना आसान होगा.

पुराना हिसाब-किताब होगा क्लियर

अभी तक अनक्लेम्ड शेयर या डिविडेंड क्लेम करना काफी मुश्‍किल था. इसके लिए ढ़ेर सारे कागजात, नोटरी, और लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, जिसके चलते बहुत से लोग क्‍लेम नहीं लेते थे. मगर IEPFA के नए पोर्टल से समस्‍या दूर हो जाएगी. अब आप अपने क्लेम की स्थिति लाइव ट्रैक कर सकेंगे. साथ ही PAN नंबर, बैंक और डीमैट डिटेल्स की वेरिफिकेशन चुटकियों में होगी. इतना ही नहीं, आप सीधे कंपनी से संपर्क कर अपने पैसे मंगवा सकेंगे. इस पोर्टल के जरिए डिविडेंड क्‍लेम करना आसान होगा. बता दें डिविडेंड वो मुनाफा है, जो कंपनी अपने शेयरधारकों को देती है, लेकिन गलत बैंक डिटेल्स या पुराने पते की वजह से ये आपके पास नहीं पहुंचता. अगर 7 साल तक इनका कोई हिसाब-किताब नहीं होता, तो यह सब IEPFA के खाते में चला जाता है. 7 साल से ऐसे ही फंसे डिविडेंड को नए पोर्टल पर क्‍लेम किया जा सकता है.

कितनी है अनक्‍लेम्‍ड रकम?

IEPFA के पास इस वक्त 1.1 अरब से ज्यादा शेयर जमा हैं, जिनकी कीमत करीब 1 लाख करोड़ रुपये है. इसके अलावा, 6,000 करोड़ रुपये का डिविडेंड भी ऐसा है, जिसे किसी ने क्लेम नहीं किया है. ऐसे बिना दावेदारी वाली रकम को लौटाने के लिए IEPFA ने ये नई पहल की है.

यह भी पढ़ें: OYO और उसके फाउंडर पर दर्ज हुई FIR, 22 करोड़ के फर्जीवाड़े का इल्‍जाम, GST विभाग की भी नजर हुई टेढ़ी

लगाए जाएंगे शिविर

निवेशकों का पैसा कहां अटका है और उसे कैसे निकाल सकते हैं, इन सबके निपटारे के लिए IEPFA और SEBI मिलकर बड़े शहरों में ‘निवेशक शिविर’ लगाएंगे. कुछ मामलों में कंपनियां सीधे आपके खाते में डिविडेंड जमा करेंगी.

पहले से आसान हुई प्रक्रिया

IEPFA ने इससे पहले भी अनक्‍लेम्‍ड रकम को क्‍लेम करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसके तहत आपको 5 लाख तक के क्लेम के लिए उत्तराधिकार प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं होगी. कुछ दस्तावेजों पर नोटरी का झंझट खत्म होगा. आप उनकी वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कोई शेयर या डिविडेंड है या नहीं.