बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा चढ़ा, सभी सेक्टोरल में इंडेक्स हरियाली, Paytm 5% उछला

हफ्ते के तीसरे कारोबार दिन बाजार चढ़कर खुला. सेक्टोरल मोर्चे पर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. निफ्टी मेटल और हेल्थकेयर इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही, दोनों में ही 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई. इसके अलावा निफ्टी ऑटो, बैंक, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा One 97 Communications के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.

बाजार में तेजी Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: आज, 13 अगस्त को बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला. एशियाई बाजारों में भी ऐसा ही रुझान था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 305 अंकों की तेजी के साथ 80,544 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 107 अंक उछलकर 24,591 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में तेजी और 5 में गिरावट देखने को मिली. आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरियाली में कामकाज करते नजर आए.

सभी सेक्टर में तेजी

सेक्टोरल मोर्चे पर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. निफ्टी मेटल और हेल्थकेयर इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही, दोनों में ही 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई. इसके अलावा निफ्टी ऑटो, बैंक, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.

ब्रॉडर मार्केट पर नजर

ब्रॉडर मार्केट में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.65 फीसदी की तेजी रही थी.

NMDC में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में NMDC के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. शेयर 2 फीसदी बढ़कर 72.50 रुपये चला गया. दरअसल, इस तेजी के पीछे की वजह है कि कंपनी का तिमाही नतीजा. कंपनी का Q1 मुनाफा 1,968 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल लगभग स्थिर है. रेवेन्यू 24.5 फीसदी बढ़कर 6,739 करोड़ रुपये और EBITDA 5.9 फीसदी बढ़कर 2,478 करोड़ रुपये रहा.

One 97 Communications ( Paytm ) में शानदार तेजी

आज One 97 Communications के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद शेयर 1,178 रुपये के भाव पर चला गया. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसकी सहायक कंपनी PPSL को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने की इन-प्रिंसिपल मंजूरी दे दी है. राहत की बात यह है कि RBI ने नवंबर 2022 से PPSL पर लगाए गए मर्चेंट ऑनबोर्डिंग पर प्रतिबंध भी हटा दिए हैं.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी का नामओपन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)मौजूदा भाव (₹)% बदलाव
अपोलो हॉस्पिटल7,403.007,610.507,389.007,236.507,605.505.10%
बीईएल382.20387.00382.10380.35386.501.62%
हिंडाल्को673.00678.70670.95667.05677.251.53%
टाटा मोटर्स657.20663.60656.65654.10662.651.31%
पावर ग्रिड287.00288.40286.10284.65287.450.98%
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी का नामओपन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)मौजूदा भाव (₹)% बदलाव
टेक महिंद्रा1,515.001,518.701,500.001,509.301,501.70-0.50%
मारुति12,840.0012,877.0012,793.0012,840.0012,794.00-0.36%
एक्सिस बैंक1,071.101,072.801,065.101,070.001,066.40-0.34%
विप्रो242.89242.89240.80241.72241.14-0.24%
इंडसइंड बैंक787.00787.80781.10783.05781.40-0.21%
सोर्स-NSE

एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी ( 9:10 बजे तक )

सोमवार को बाजार में रही थी शानदार तेजी

मंगलवार, 12 अगस्त को हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में करीब 850 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. दिन के अंत में सेंसेक्स 368 अंक फिसलकर 80,236 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 98 अंक गिरकर 24,487 के स्तर पर आ गया था. सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर चढ़े और 17 गिरे. मारुति के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही, जबकि टेक महिंद्रा, M&M और NTPC भी हरे निशान पर बंद हुए थे. दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस 3 फीसदी लुढ़का और ट्रेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC बैंक व जोमैटो के शेयर 1.4 फीसदी तक टूटे थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.