फ्री में दोगुना बढ़ जाएंगे आपके शेयर, 5 साल में 38 से 400 पार पहुंचा स्टॉक, कंपनी का बड़ा ऐलान!

कंपनी के इस फैसले का सीधा असर आपके पोर्टफोलियो पर देखने को मिल सकता है. आपके पास जितने शेयर हैं, उतने ही नए शेयर मुफ्त में मिलेंगे. यानी अगर आपके पास इसके 100 शेयर हैं तो बोनस के बाद 200 शेयर में तब्दील हो जाएंगे. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 55 फीसदी चढ़ चुका है.

बोनस स्टॉक Image Credit: Canva

Time Technoplast Share Price: पॉलीमर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Time Technoplast Ltd. ने जून 2025 तिमाही के नतीजों के साथ निवेशकों को खुशखबरी दी है. कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है, यानी आपके पास जितने शेयर हैं, उतने ही नए शेयर मुफ्त में मिलेंगे. यानी अगर आपके पास इसके 100 शेयर हैं तो बोनस के बाद 200 शेयर में तब्दील हो जाएंगे. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 55 फीसदी चढ़ चुका है. बीते 5 साल में शेयर ने निवेशकों को 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 13 अगस्त 2020 को यही शेयर 38 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था.

बोनस इश्यू के बारे में

कंपनी के बोर्ड ने 11 अगस्त 2025 को हुई बैठक में 1:1 बोनस शेयर इश्यू को मंजूरी दी. हर 1 रुपये फेस वैल्यू के पूरी तरह से पेड-अप शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा. कुल 22,69,29,066 बोनस शेयर जारी होंगे, जिनकी वैल्यू लगभग 22.69 करोड़ रुपये होगी. बोनस इश्यू के बाद कंपनी की पेड-अप शेयर कैपिटल 22.69 करोड़ से बढ़कर 45.38 करोड़ रुपये हो जाएगी. इसके लिए कंपनी अपने सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट से 22.69 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी. कंपनी का 35वां AGM 11 सितंबर 2025 को आयोजित होगा. सभी आवश्यक अनुमतियां मिलने के बाद बोनस शेयरों का अलॉटमेंट अधिकतम 9 अक्टूबर 2025 तक पूरा हो जाएगा. रिकॉर्ड डेट की घोषणा कंपनी जल्द करेगी.

सोर्स-NSE

वित्तीय प्रदर्शन (Q1FY26)

  • जून 2025 तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है.
  • नेट प्रॉफिट: 19.91 फीसदी की बढ़त के साथ 95.10 करोड़ रुपये हुआ, जो पिछले साल 79.31 करोड़ रुपये था.
  • सेल्स: 9.97 फीसदी की बढ़त के साथ 1,352.65 करोड़ रुपये पहुंच गया, यह पिछले साल 1,230.05 करोड़ रुपये था.

कंपनी के बारे में

Time Technoplast Ltd. स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप लगभग 10,115 करोड़ रुपये है. कंपनी इंडस्ट्रियल पैकेजिंग सॉल्यूशंस, HDPE और DWC पाइप्स, ऑटो कंपोनेंट्स सहित कई सेक्टर्स में काम करती है.

इसे भी पढ़ें- रेलवे स्टॉक में बंपर मौका! 5 साल में 1800% रिटर्न, अब कंपनी में आने वाला है बड़ा बदलाव

Time Technoplast के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView
  • 13 अगस्त को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 441.50 रुपये था.
  • बीते एक साल में शेयर ने निवेशकों को 26 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • वहीं, पिछले 5 साल में शेयर 1000 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
  • कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है.
  • 13 अगस्त 2020 को शेयर 38 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था, जिसके बाद से रैली देखने को मिली है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.