रेलवे स्टॉक में बंपर मौका! 5 साल में 1800% रिटर्न, अब कंपनी में आने वाला है बड़ा बदलाव
इस शेयर ने लगातार बीते 5 साल में दमदार रैली की है और निवेशकों को 1800 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब कंपनी को लेकर बड़ा अपडेट आया है. कंपनी अब अपना बिजनेस बढ़ाते हुए शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री में उतर रही है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक नई पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बनाने की मंजूरी दी है, जिसका नाम होगा Titagarh Naval Systems Private Limited (TNSPL).

Titagarh Rail Systems Share Price: एक तरफ 12 अगस्त को बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी, वहीं दूसरी तरफ Titagarh Rail Systems के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली थी. कारोबार के दौरान इसमें एक करोड़ से ज्यादा की वॉल्यूम देखने को मिली. इसके पीछे एक धमाकेदार अपडेट है, जिससे इसके शेयरों पर असर देखने को मिला. शेयर अपने एक साल के हाई से 47 फीसदी नीचे है. बीते 5 साल में शेयर ने 1800 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब ये देखना होगा कि इस कदम से कंपनी के शेयरों में तेजी आती है या नहीं?
क्या है अपडेट
Titagarh Rail Systems Limited (TRSL) अब अपना बिजनेस बढ़ाते हुए शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री में उतर रही है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक नई पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बनाने की मंजूरी दी है, जिसका नाम होगा Titagarh Naval Systems Private Limited (TNSPL). इसके लिए TRSL ने TNSPL के 1,000 इक्विटी शेयर 10,000 रुपये में खरीदने का फैसला किया है. इसके साथ ही, बोर्ड ने TRSL के मौजूदा Shipbuilding and Maritime Systems (SMS) बिजनेस को TNSPL में ट्रांसफर करने की भी मंजूरी दी है, ताकि रेलवे बिजनेस पर फोकस बढ़ाया जा सके और SMS बिजनेस को अलग से बढ़ने और निवेशक जुटाने का मौका मिले.

TNSPL के बारे में
TNSPL का रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर 2024 को हुआ था, जिसकी ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल 5 लाख रुपये और पेड-अप कैपिटल 10,000 रुपये है. अभी इसका कोई टर्नओवर नहीं है. SMS बिजनेस का ट्रांसफर बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट के तहत होगा, जिसे एक तय समिति फाइनल करेगी. यह पूरी डील घरेलू स्तर पर होगी और इसके लिए किसी सरकारी या रेगुलेटरी मंजूरी की जरूरत नहीं होगी. इसे 11 अगस्त 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. TNSPL का काम नौसेना से जुड़े सिस्टम, शिपबिल्डिंग और उससे जुड़े पार्ट्स का निर्माण, मार्केटिंग और बिक्री करना होगा.
हालिया बड़ा कॉन्ट्रैक्ट
TRSL को हाल ही में NCC Limited से मुंबई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए लगभग 1,598.55 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इसमें TRSL को 18 ट्रेनों (प्रत्येक में 6 कोच, कुल 108 मेट्रो कोच) का डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, इंटीग्रेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम करना है. साथ ही, 2 साल का डिफेक्ट लायबिलिटी मेंटेनेंस और उसके बाद 5 साल का कॉम्प्रिहेंसिव मेंटेनेंस भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें- ये स्टॉक बना सोने का अंडा! 10 मिनट में निवेशकों ने कमाए 822 करोड़, 5 साल में ₹18 से 500 पार पहुंचा
कंपनी के बारे में
Titagarh Rail Systems Limited भारत और इटली में आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ एक प्रमुख मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. कंपनी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन, मेट्रो, पैसेंजर कोच, फ्रेट वैगन और प्रोपल्शन सिस्टम जैसे वर्ल्ड-क्लास रोलिंग स्टॉक बनाती है. लगभग 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के मार्केट कैप वाली यह कंपनी भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने और ग्लोबल ट्रांसपोर्टेशन स्टैंडर्ड को नए स्तर पर ले जाने का लक्ष्य रखती है.
कितना है ऑर्डर बुक?
30 जून 2025 तक कंपनी के पास कुल 26,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है, जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है, लेकिन जॉइंट वेंचर में इसकी हिस्सेदारी शामिल है. इस शेयर ने सिर्फ 3 साल में 500 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और 5 साल में ये रिटर्न बढ़कर 1,860 फीसदी तक पहुंच गया है.
Titagarh Rail Systems Limited के शेयरों का हाल

- 13 अगस्त को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 799.45 रुपये था.
- बीते एक महीने में शेयर ने करीब 14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
- वहीं, पिछले 5 साल में इसने 1800 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

20 रुपये से सस्ते इस शेयर में हलचल, कंपनी 10 टुकड़ों में बांटेगी शेयर! बोनस का भी देगी तोहफा

फ्री में दोगुना बढ़ जाएंगे आपके शेयर, 5 साल में 38 से 400 पार पहुंचा स्टॉक, कंपनी का बड़ा ऐलान!

बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा चढ़ा, सभी सेक्टोरल में इंडेक्स हरियाली, Paytm 5% उछला
