20 रुपये से सस्‍ते इस शेयर में हलचल, कंपनी 10 टुकड़ों में बांटेगी शेयर! बोनस का भी देगी तोहफा

फार्मा शेयर Welcure Drugs & Pharmaceuticals के शेयरों में दो दिनों से तेजी बनी हुई है. इसकी वजह कंपनी की दो प्रमुख घोषणाएं हैं. इसके शेयरों में बुधवार को भी 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. हाल ही में कंपनी ने अपने वित्‍तीय नतीजे जारी किए, जिसमें उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है.

इस फार्मा शेयर में तेजी. Image Credit: freepik, canva

Welcure Drugs & Pharmaceuticals share price: फार्मा कंपनी वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स के शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है. 12 अगस्‍त को इसमें 5% का अपर सर्किट लगा था, तो वहीं आज भी इसमें लगभग 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है, जिससे शेयर उछलकर 11.50 रुपये पर पहुंच गए हैं. शेयरों में आई तेजी की वजह कंपनी की दो बड़ी घोषणाएं हैं.

कंपनी का कहना है कि वो एक स्‍टॉक को 10 टुकड़ों में बांटेगी. साथ ही 1:1 रेशियो में बोनस शेयर भी देगी. यानी शेयरधारकों को एक के बदले एक बोनस शेयर भी दिया जाएगा. बोर्ड 1:10 के स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर इश्यू जैसे प्रस्तावों पर विचार करेगा, जिसे लेकर 22 अगस्‍त को मीटिंग हो सकती है. ये कदम कंपनी की लिक्विडिटी बढ़ाने, शेयरधारकों की संख्या को विस्तार देने, और शेयरों को निवेशकों के लिए सस्ता बनाने के मकसद से उठाए गए हैं. हालांकि, इनकी मंजूरी बोर्ड के फैसले और नियामक व शेयरधारकों की स्वीकृति पर निर्भर करेगी.

यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला से लेकर मुकुल अग्रवाल तक इन धनकुबेरों की दौलत में इजाफा, मार्केट की तेजी ने इतनी भरी झोली

कैसा रहा वित्‍तीय प्रदर्शन?

मंगलवार यानी 12 अगस्‍त को कंपनी ने FY2025-26 की पहली तिमाही में 23.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया, जो मजबूत ऑर्डर इनफ्लो का नतीजा है. Q1 FY26 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्‍यू 299.91 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च तिमाही के 21.21 करोड़ रुपये से कहीं आगे है. उस तिमाही का शुद्ध लाभ 2.5 करोड़ रुपये था. कंपनी ने दावा किया कि Q1 FY26 के शानदार नतीजे उसके कारोबारी रणनीतियों, बेहतर फैसलों, और फीस-आधारित, एसेट-लाइट मॉडल की ओर बढ़ने की दिशा में उठाए गए कदम है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.