हवाई घोड़े पर सवार NSDL के शेयरों में लगा ब्रेक, 5 फीसदी तक लुढ़का, क्या शुरू हो गया गिरावट का दौर
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है. आज इसके शेयर लगभग 5 फीसदी लुढ़क गए. कल कंपनी के रिजल्ट जारी किए गए हैं, जिसका असर बुधवार को इसके शेयरों में देखने को मिला. तो कितने गिरे शेयर और क्यों आई गिरावट जानें वजह.
NSDL share price falling: लिस्टिंग के बाद से मार्केट में तहलका मचा रहे नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों में दो दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. आज भी इसके शेयर लुढ़के हुए हैं. हालांकि अभी भी ये अपने इश्यू प्राइस बैंड से ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है, लेकिन शेयरों में आए इस डाउनफॉल से निवेशक सतर्क हो गए हैं. उनके मन में सवाल आ रहा है कि क्या कहीं एनएसडीएल के शेयरों में गिरावट का दौर तो शुरू नहीं हो गया है.
13 अगस्त यानी बुधवार को NSDL के शेयरों में करीब 5% की गिरावट दर्ज की गई. आज शेयरों में आई गिरावट की वजह कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन रहा है. 12 अगस्त को कंपनी की ओर से जारी किए गए पहली तिमाही के रिजल्ट में कंपनी का रेवेन्यू गिरा है. जून में खत्म हुई तिमाही में कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू पिछले क्वार्टर के मुकाबले 14% घटकर 312 करोड़ रुपये रहा. डिपॉजिटरी रेवेन्यू भी क्वार्टर-दर-क्वार्टर 3% कम हुआ है, लेकिन साल-दर-साल इसमें 19% की बढ़ोतरी दिखी है.
कितने लुढ़के शेयर?
NSDL के शेयर 6 अगस्त को मार्केट में 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे. इसके बाद से ये घोड़े की रफ्तार से भाग रहा था, लेकिन 11 अगस्त से इसमें गिरावट देखने को मिली. उस दिन इसके शेयर करीब 10% से ज्यादा गिरे थे, जिससे ये अपने हाई से नीचे आ गया था. इसी तरह 12 अगस्त को भी इसके शेयरों में 12% से ज्यादा लुढ़क गया था. बाद में थोड़ा इसमें सुधार हुआ, मंगलवार को ये 1288 रुपये पर बंद हुए थे. बुधवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी है. कंपनी के रिजल्ट के अलावा मुनाफावसूली के चलते भी एनएसडीएल के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: इन 2 स्टॉक्स में कमाई का मौका, एक है पावर का खिलाड़ी दूसरा बनाता है टायर, 12 महीने में जानें कितना बढ़ेगा पैसा
कैसा रहा रिजल्ट?
NSDL का कंसॉलिडिटेड रेवेन्यू भले ही गिर गया हो, लेकिन कंपनी का शुद्ध लाभ 8% बढ़कर 89.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की पिछली तिमाही के 83.3 करोड़ रुपये से बेहतर है. कंपनी का ऑपरेटिंग इनकम यानी Ebitda 4% बढ़कर 95_17 करोड़ रुपये पर पहुंचा, और Ebitda मार्जिन 25.1% से सुधरकर 30_5% हो गया.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.