विदेशी निवेशकों ने खरीद लिए 5 लाख शेयर, कंपनी कर्ज से टेंशन फ्री, Apple-Samsung-Jio हैं पार्टनर
यह कंपनी मोबाइल हैंडसेट, टैबलेट, डेटा कार्ड, मोबाइल एक्सेसरीज़ और मोबाइल से जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स का रिटेल और होलसेल कारोबार करती है. जून 2025 में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कंपनी के 5,00,000 शेयर खरीदे, जिससे उनकी हिस्सेदारी मार्च 2025 के 0.45 फीसदी से बढ़कर 0.48 फीसदी हो गई.
Bhatia Communications & Retail Share Price: बुधवार को Bhatia Communications & Retail Ltd के शेयर में तेजी देखी गई. कंपनी का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इस तेजी के बाद शेयर 26.50 रुपये के इंट्राडे हाई पर चला गया. शेयर अपने एक साल के हाई से 31 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है. विदेशी निवेशकों ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है. जून 2025 में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कंपनी के 5,00,000 शेयर खरीदे हैं.
मजबूत बिजनेस और विस्तार की योजना
यह कंपनी मोबाइल हैंडसेट, टैबलेट, डेटा कार्ड, मोबाइल एक्सेसरीज और मोबाइल से जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स का रिटेल और होलसेल कारोबार करती है. कंपनी के पास लगभग सभी बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन मिलते हैं, जैसे Apple iPhone, Samsung, Oppo, Gionee, Vivo, Honor, Jio, Realme, Redmi, Nokia आदि. इसके अलावा, मोबाइल से जुड़े प्रोडक्ट्स, टैबलेट, डेटा कार्ड और एक्सेसरीज भी एक ही जगह उपलब्ध कराए जाते हैं. कंपनी के अपने 81 रिटेल स्टोर हैं, जो पूरे साउथ गुजरात में फैले हुए हैं. कंपनी पर ना मात्र का कर्ज है.
जून तिमाही (Q1FY26)
- नेट सेल्स 7.5 फीसदी बढ़कर रुपये 111.54 करोड़ रही, जो Q4FY25 में रुपये 103.77 करोड़ था.
- नेट प्रॉफिट 22.2 फीसदी बढ़कर रुपये 3.58 करोड़ हुआ जो Q4FY25 में रुपये 2.93 करोड़ रुपये था.
अंतरिम डिविडेंड की घोषणा
कंपनी के बोर्ड ने 12 अगस्त 2025 को हुई बैठक में पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने प्रति शेयर 1 पैसा ( 0.01 रुपये) डिविडेंड देने की घोषणा की है. भुगतान कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत तय समय सीमा में किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- रेलवे स्टॉक में बंपर मौका! 5 साल में 1800% रिटर्न, अब कंपनी में आने वाला है बड़ा बदलाव
विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी
जून 2025 में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कंपनी के 5,00,000 शेयर खरीदे, जिससे उनकी हिस्सेदारी मार्च 2025 के 0.45 फीसदी से बढ़कर 0.48 फीसदी हो गई.
स्टॉक का वैल्यूएशन और रिटर्न
- मार्केट कैप: 300 करोड़ रुपये से अधिक
- P/E रेशियो: 20x
- ROE: 18 फीसदी
- ROCE: 22 फीसदी
- पिछले 5 साल में 267 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- फ्री में दोगुना बढ़ जाएंगे आपके शेयर, 5 साल में 38 से 400 पार पहुंचा स्टॉक, कंपनी का बड़ा ऐलान!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.