Closing Bell: निफ्टी 24600 के ऊपर, सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ बंद; ऑटो-मेटल और फार्मा चमके
Closing Bell: बुधवार 13 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में सभी सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी देखी गई. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के चलते बेंचमार्क, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. घरेलू महंगाई दर में गिरावट ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को और मजबूत किया.
Closing Bell: बुधवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी, एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, क्योंकि अमेरिकी रिटेल महंगाई दर में नरमी ने सितंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं को बढ़ावा दिया. घरेलू महंगाई दर में गिरावट ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को और मजबूत किया. 13 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही और निफ्टी 24,600 के ऊपर बंद हुआ.
सेंसेक्स 304.32 अंक या 0.38 फीसदी बढ़कर 80,539.91 पर और निफ्टी 131.95 अंक या 0.54 फीसदी बढ़कर 24,619.35 पर बंद हुआ. लगभग 2099 शेयरों में तेजी, 1806 शेयरों में गिरावट और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की वृद्धि हुई.
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला निफ्टी पर ट़ॉप गेनर्स की लिस्ट में नजर आए. जबकि इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, टाइटन कंपनी, आईटीसी में गिरावट दर्ज की गई. ऑटो, मेटल और फार्मा में 1-1 फीसदी की वृद्धि के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
निफ्टी पर टॉप गेनर्स
शेयर | उछाल (%) |
अपोलो हॉस्पिटल्स | 8.2 |
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज | 5.09 |
डॉ रेड्डीज लैब्स | 2.71 |
सिप्ला | 2.52 |
हीरो मोटोकॉर्प | 2.35 |
2 लाख करोड़ रुपये की कमाई
निवेशकों ने एक दिन में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की कमाई की, क्योंकि बीएसई-लिस्टेड फर्मों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सत्र के 443 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 445 लाख करोड़ रुपये हो गया.
दिन के टॉप ट्रेड
- पहली तिमाही में रेवेन्यू में गिरावट के कारण NSDL के शेयर 5 फीसदी गिरे, जबकि मुनाफे में सालाना आधार पर 15 फीसदी की वृद्धि हुई.
- RBI द्वारा सहायक कंपनी को सैद्धांतिक रूप से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस दिए जाने के बाद, Paytm के शेयर 5 फीसदी बढ़कर 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गए.
- HAL के शेयर 3 फीसदी उछले, ब्रोकरेज फर्मों ने शेयर के लिए 6,000 रुपये तक के टारगेट का अनुमान लगाया.
- सुजलॉन एनर्जी के शेयर 3% से अधिक गिरे.
- पहली तिमाही के लाभ में सालाना आधार पर 30% की वृद्धि के कारण हिंडाल्को के शेयर 3% चढ़े.
- होनसा के शेयर पहली तिमाही में बढ़त के कारण 13% चढ़े, जेफरीज़ का अनुमान है कि शेयर 400 रुपये तक बढ़ सकता है.