रेखा झुनझुनवाला से लेकर मुकुल अग्रवाल तक इन धनकुबेरों की दौलत में इजाफा, मार्केट की तेजी ने इतनी भरी झोली

शेयर बाजार में आई तेजी के चलते जून तिमाही में दिग्‍गज निवेशकों के पोर्टफोलियो में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान इन्‍होंने इसमें बदलाव भी किया है, जिसके तहत कई कंपनियों में हिस्‍सेदारी बढ़ाई और घटाई है. तो किन कंपनियों में कितनी है होल्डिंग्‍स जानें डिटेल.

रेखा झुनझुनवाला से मुकल अग्रवाल तक जानें कितना बढ़ा पोर्टफोलियो Image Credit: money9

Investors Portfolio: देश के कुछ सबसे अमीर और दिग्‍गज निवेशकों की संपत्ति में जून तिमाही में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. उनके पोर्टफोलियो में मौजूद शेयरों के बेहतर प्रदर्शन से उनकी दौलत में बंपर इजाफा हुआ है. शेयर बाजार में आई तेजी ने उनके पोर्टफोलियो को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. मार्केट की रैली का सबसे ज्‍यादा फायदा दिग्‍गज इंवेस्‍टर रेखा झुनझुनवाला से लेकर मुकुल अग्रवाल तक को मिला है. तो इस दौरान इनके पोर्टफोलियो में कितना हुआ इजाफा आइए जानते हैं.

जनवरी-मार्च के दौरान शेयर बाजार के हिचकोले खाने से उस दौरान दिग्‍गज निवेशकों को काफी नुकसान हुआ था, लेकिन वे अब इस भारी गिरावट से उबर चुके हैं. प्राइमइन्फोबेस के डेटा के आधार पर एक स्‍टडी के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला और उनके परिवार, मुकुल अग्रवाल, हेमेंद्र कोठारी, नेमिश शाह और अनिल गोयल जैसे निवेशकों के पोर्टफोलियो में 12% से 42% तक की शानदार बढ़ोतरी हुई. वहीं, मधुसूदन केला और विजय केडिया जैसे कुछ निवेशकों ने कुछ शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटाई, जिसके चलते उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू में कमी आई है.

दिग्‍गजों ने पोर्टफोलियों में किया फेरबदल

मार्च से जून के बीच, निफ्टी में 8.5% की बढ़ोतरी हुई, जबकि निफ्टी मिड-कैप 150 और स्मॉल-कैप 250 इंडाइसेंस यानी सूचकांक ने क्रमशः 15% और 17.8% की छलांग लगाई है.कई निवेशकों ने इस तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में फेरबदल भी किया, जैसे- मशहूर निवेशक मुकुल अग्रवाल ने वेंड्ट (इंडिया), तत्व चिंतन फार्मा और जम्मू-कश्मीर बैंक सहित 6 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. वहीं, उन्होंने जोटा हेल्थ, इन्फोबीन्स टेक, ट्रैक्सन टेक और सुला विनयार्ड्स में अपनी हिस्सेदारी कम की है. इसी तरह झुनझुनवाला परिवार ने नजारा टेक में अपनी हिस्सेदारी घटाई, जबकि मधुसूदन केला ने चॉइस इंटरनेशनल, इंडोस्टार कैपिटल फिन, नजारा टेक, वारी एनर्जीज़, साम्ही होटल्स और प्राताप स्नैक्स जैसे शेयरों में कटौती की है.

निवेशक का नाम30 जून 2025 को होल्डिंग का मूल्य (₹ करोड़)31 मार्च 2025 को होल्डिंग का मूल्य (₹ करोड़)मूल्य में परिवर्तन (%)शीर्ष 3 होल्डिंग्स (30 जून को)होल्डिंग बढ़ाई गई कंपनियांहोल्डिंग घटाई गई कंपनियां
रेखा झुनझुनवाला64,87457,59412.6इन्वेंटर्स नॉलेज, एप्टेक, कॉनकॉर्ड बायोटेकवेलर एस्टेट, नजारा टेक्नोलॉजीज
हेमेन्द्र कोठारी8,6226,06642.1अल्काइल एमाइंस, सोनाटा सॉफ्टवेयर, ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स
आकाश भंसाली7,0426,9750.9सुंदरम केमिकल्स, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्सग्रीनलैम इंडस्ट्रीज, इनॉक्स विंडएंबर एंटरप्राइज़ेज, लॉरस लैब्स, दिलीप बिल्डकॉन, वेल्सपन कॉर्प., इनॉक्स विंड एनर्जी
मुकुल अग्रवाल6,9905,63324.1जोटा हेल्थ केयर, कैपेसाइट इन्फ्राप्रोजेक्ट्स, डिशमैन कार्बोजेन एमिक्सवेंड्ट (इंडिया), तत्व चिन्तन फार्मा, जेके बैंक, वेलर एस्टेट, सारदा एनर्जी, यथार्थ हॉस्पिटलजोटा हेल्थ, इन्फोबीन्स टेक, ट्रैक्सन टेक, सुला वाइनयार्ड्स, माइटकॉन, राघव प्रोडक्टिविटी
आशिष धवन3,4153,3581.7पैलरेड टेक्नोलॉजीज, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज, एजी ग्रीनपैकरेलिगेयर एंटरप्राइज़ेज, डिजिटाइड सॉल्यूशंस, ब्लूस्टार इंजीनियर्स, इक्विटास एसएफबी, नॉर्दर्न आर्क कैपग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, अरविंद फैशन्स
निमिष शाह3,3893,02811.9एलएमडब्ल्यू, असाही इंडिया ग्लास, वास्कॉन इंजीनियर्स
मधुसूदन केला2,1282,608-18.4चॉइस इंटरनेशनल, विंडसर मशीनरी, आईरिस बिजनेस सर्विसेसचॉइस इंटरनेशनल, इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस, नजारा टेक, वाॅरी एनर्जी, सामी होटल्स, प्रताप स्नैक्स
अनिल कुमार गोयल2,0951,84513.5धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स, टीसीपीएल पैकेजिंग, अवध शुगर एंड एनर्जीडालमिया भारत शुगर, उत्तम शुगर, स्पोर्टकिंग इंडिया, केआरबीएल, गणेश बेन्जोप्लास्ट, कामत होटल्स, एल.जी. बालकृष्णन एंड ब्रदर्सनाहर कैपिटल, नाहर पॉली फिल्म्स
आशीष कचोलिया1,7301,743-0.7फेज़ थ्री, अगरवाल इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन, एक्सप्रो इंडियाअगरवाल इंडस्ट्रियल कॉर्प., एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, गुजरात अल्काली इंडस्ट्रीजयशो इंडस्ट्रीज, मैन इंडस्ट्रीज, बालू फोर्ज, एवीएस स्पेस, ज्योति स्ट्रक्चर्स, एक्युटस केमिकल्स
विजय केडिया1,0361,074-3.5अतुल ऑटो, अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन, रेप्रो इंडियाग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉप्टर, प्रिसिशन कैमशाफ्ट्स, टेकेन इंजीनियरिंग, सीओ, तेजस नेटवर्क्स

यह भी पढ़ें: इन 2 स्‍टॉक्‍स में कमाई का मौका, एक है पावर का खिलाड़ी दूसरा बनाता है टायर, 12 महीने में जानें कितना बढ़ेगा पैसा

कैसे हुई गणना?

पोर्टफोलियो की गणना दिग्‍गज निवेशकों के किसी भी कंपनी में 1% से अधिक हिस्सेदारी के आधार पर की गई है. अगर हिस्सेदारी 1% से कम हो जाती है, तो निवेशक ने कंपनी से पूरी तरह से एग्जिट नहीं किया होता है, लेकिन कंपनी में उसकी हिस्‍सेदारी काफी कम रह जाती है. इसलिए 1 फीसदी से ज्‍यादा हिस्‍सेदारी वाली कंपनी के परफॉर्मेंस के हिसाब से इन धनकुबेरों के पोर्टफोलियो में हुए इजाफे की गणना की जाती है.