1 सितंबर से झंडा गाड़ रहे ये 2 शेयर, डेढ़ गुना कर दिया पैसा, Digital India का मिल रहा सपोर्ट!
भारत का डेटा सेंटर सेक्टर लंबी रेस का खिलाड़ी माना जा रहा है और इसी वजह से इससे जुड़े स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी हुई है. E2E Networks और Netweb Technologies ने सिर्फ दो हफ्तों में 50 फीसदी रिटर्न देकर बाजार में अपनी ताकत दिखाई है.
भारत का डेटा सेंटर सेक्टर इन दिनों सुर्खियों में है. इंटरनेट और स्मार्टफोन की बढ़ती खपत, क्लाउड और 5G का तेजी से अपनाया जाना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी डेटा-इंटेंसिव टेक्नोलॉजी की डिमांड ने इस सेक्टर को जबरदस्त रफ्तार दी है. सरकार की डेटा लोकलाइजेशन पॉलिसी और Digital India जैसी योजनाओं के साथ घरेलू और विदेशी कंपनियों के निवेश ने भारत को एशिया का उभरता हुआ डेटा सेंटर हब बना दिया है. अभी भारत का डेटा सेंटर मार्केट करीब 10 अरब डॉलर का है और यह 25 फीसदी CAGR की दर से बढ़ रहा है. 2030 तक इसकी क्षमता 1.3 GW से बढ़कर 5 GW तक पहुंच सकती है. ऐसे माहौल में इस सेक्टर से जुड़े दो स्टॉक्स ने पिछले दो हफ्तों में 50 फीसदी रिटर्न दिए हैं.
E2E Networks Ltd
डेटा सेंटर और क्लाउड सेवाओं से जुड़ी कंपनी E2E Networks ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. 1 सितम्बर को शेयर 2,270 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, वहीं दो हफ्तों में इसका हाई 3,428.20 रुपये तक पहुंच गया. यानी करीब 51 फीसदी की छलांग देखने को मिली है. अगर 5 साल की बात करें तो 12000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
- मौजूदा प्राइस: 3,246.40 रुपये
- मार्केट कैप: 6,527 करोड़ रुपये
- बिजनेस: प्राइवेट क्लाउड, हाइब्रिड क्लाउड और डेटा सेंटर सॉल्यूशंस
- डेटा सेंटर सेवाओं की लगातार बढ़ती डिमांड कंपनी के लिए बड़ा ग्रोथ ड्राइवर बन रही है.
इसे भी पढ़ें- Vikram Solar Vs ACME Solar: सोलर का नया स्टार कौन? किसका फाइनेंशियल मजबूत और कौन ऑर्डर बुक का राजा
Netweb Technologies Ltd
हाई-परफॉरमेंस कंप्यूटिंग और सुपरकंप्यूटर सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी Netweb Technologies ने भी जोरदार तेजी दिखाई है. 1 सितम्बर को शेयर 2,212 रुपये पर था और हाल में इसने 3,314 रुपये का स्तर छुआ. यानी लगभग 50 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वहीं, 5 साल में 216 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- मौजूदा प्राइस: 3,000.60 रुपये
- मार्केट कैप: 17,743 करोड़ रुपये
- बिजनेस: HPC, AI सिस्टम्स, प्राइवेट क्लाउड और डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर
- AI और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की डिमांड ने इस स्टॉक को निवेशकों का पसंदीदा बना दिया है.
इसे भी पढ़ें- ड्रोन स्टॉक बनेंगे कमाऊ पूत, इन 3 के पास मेक इन इंडिया का दम, 22 सितंबर के बाद हलचल तय!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.