SBI से लेकर एयरटेल तक, 2026 में इन शेयरों को करें अपने पोर्टफोलियो में शामिल; इस ब्रोकेरज ने बताए टारगेट
2026 Top Stocks Picks: मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं और कमाई में कमी के कारण एक साल के कंसोलिडेशन के बाद, हम उम्मीद करते हैं कि 2026 रिकवरी और स्थिर विकास का साल होगा.
2026 Top Stocks Picks: हम 2026 में प्रवेश करने जा रहे हैं और भारतीय इक्विटी मार्केट ऑल-टाइम हाई के करीब ट्रेड कर रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं और कमाई में कमी के कारण एक साल के कंसोलिडेशन के बाद, हम उम्मीद करते हैं कि 2026 रिकवरी और स्थिर विकास का साल होगा. कॉरपोरेट कमाई में सुधार, सहायक घरेलू नीतियां और निजी क्षेत्र के निवेश में फिर से तेजी आने से पूरे साल बाजार के प्रदर्शन को बढ़ावा मिलने की संभावना है. इसके अलावा, अमेरिका के साथ टैरिफ गतिरोध का कोई भी समाधान बाजारों के लिए एक महत्वपूर्ण बाहरी ट्रिगर के रूप में काम कर सकता है. ब्रोकरेज फर्म ने नए साल 2026 के लिए अपने टॉप पिक्स बताए हैं, आइए जानते हैं.
भारती एयरटेल
भारती एयरटेल मोबिलिटी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार मजबूत परफॉर्मेंस दे रही है, जिसे प्रीमियम सेवाओं, ARPU में बढ़ोतरी, ब्रॉडबैंड ग्रोथ और Nxtra के डेटा सेंटर के विस्तार से सपोर्ट मिल रहा है, जिससे लॉन्ग-टर्म कैश फ्लो की विजिबिलिटी बेहतर हो रही है.
टारगेट प्राइस
मैनेजमेंट का फोकस कम कैपेक्स और ऑपरेटिंग एफिशिएंसी पर है, जो हेल्दी फ्री कैश फ्लो जेनरेशन और बैलेंस शीट की मजबूती को बनाए रखता है, भले ही नेटवर्क और डिजिटल प्लेटफॉर्म में निवेश जारी है. हमारा नजरिया पॉजिटिव है, जिसे लगातार ऑपरेशनल आउटपरफॉर्मेंस और 5G रोलआउट, ब्रॉडबैंड विस्तार और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से कई सालों की कमाई की विजिबिलिटी का सपोर्ट है, जिसमें FY25–28E के दौरान कंसोलिडेटेड रेवेन्यू/EBITDA CAGR 15%/18% रहने का अनुमान है.
ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2,106 रुपये के करेंट मार्केट प्राइस (CMP) के साथ 2,365 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो 12 फीसदी के उछाल को दर्शाता है.
SBI के शेयर का आउटलुक
SBI अपने डाइवर्सिफाइड कस्टमर बेस, मजबूत बैलेंस शीट और बेहतर एसेट क्वालिटी के साथ लचीलापन और मार्केट लीडरशिप दिखा रहा है, जिसमें GNPA/NNPA कम लेवल पर हैं और रिटेल, SME और कॉर्पोरेट लेंडिंग में अच्छी तेजी है.
क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 13 फीसदी पर मजबूत बनी हुई है. मैनेजमेंट ने 12–14% लोन ग्रोथ और 3% से ज्यादा NIMs का अनुमान लगाया है, जिसे प्रोजेक्ट आसान जैसी स्ट्रक्चरल एफिशिएंसी पहलों और INR7t की मजबूत कॉर्पोरेट पाइपलाइन से सपोर्ट मिल रहा है. बेहतर रिटर्न रेश्यो और कोर कमाई की टिकाऊपन में भरोसे के साथ, हम FY27E में RoA/RoE 1.1%/15.5% रहने की उम्मीद करते हैं, जो लचीले ऑपरेशंस और लगातार लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावनाओं पर आधारित है.
SBI का टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने SBI पर 966 रुपये के करेंट मार्केट प्राइस (CMP) के साथ 1,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यानी स्टॉक 14 फीसदी उछल सकता है.
HCL टेक का आउटलुक
HCL टेक की ग्रोथ IT सर्विसेज और ER&D से हो रही है, जिसमें AI-आधारित सॉल्यूशंस में शुरुआती तेजी दिख रही है (अब रेवेन्यू का 3%); AI फोर्स और AI फैक्ट्री जैसे प्लेटफॉर्म प्रोडक्टिविटी बढ़ा रहे हैं और नॉन-लीनियर ग्रोथ को संभव बना रहे हैं.
ब्रोकरेज ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि HCLT FY25-27 के दौरान USD रेवेन्यू/INR PAT में 5.3%/7.2% का CAGR देगा, जिसे बड़ी डील में बढ़ोतरी, AI अपनाने और अच्छी क्लाइंट माइनिंग से सपोर्ट मिलेगा. HCLT मजबूत FCF जेनरेशन और ऑल-वेदर पोर्टफोलियो के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाली लार्ज-कैप IT सर्विसेज फर्म बनी हुई है.’
HCL टेक का टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने HCL टेक पर 1,661 रुपये के करेंट मार्केट प्राइस (CMP) के साथ 2,150 रुपये का टारगेट दिया है, जिसका मतलब है कि शेयर 29 फीसदी उछल सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.