बाजार चढ़कर खुला, सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा, सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में, Yes Bank उछला

आज, 25 अगस्त को बाजार चढ़कर खुला. इस दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी आईटी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 235 अंकों की तेजी के साथ 81,515 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 61 अंक चढ़कर 24,936 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बाजार में तेजी Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की तेज शुरुआत हुई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 235 अंकों की तेजी के साथ 81,515 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 61 अंक चढ़कर 24,936 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे थे.

बाजार पर एक नजर

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी आईटी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.

Yes Bank में जोरदार तेजी

Yes Bank के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में शेयर 3 फीसदी चढ़कर 19.78 रुपये के भाव पर चले गए. दरअसल, SMBC को आरबीआई से बैंक में 24.99 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी मिली है. हालांकि हिस्सेदारी बढ़ने के बाद भी SMBC को बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा. मई 2025 में SMBC ने Yes Bank में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. इसका असर शेयरों पर देखने को मिला.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद भाव (PREV. CLOSE)आखिरी भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
इन्फोसिस (INFY)1,506.701,520.901,506.701,487.501,518.302.07%
विप्रो (WIPRO)250.60254.00250.60248.64253.722.04%
टीसीएस (TCS)3,087.303,102.003,077.103,054.003,099.401.49%
एचसीएल टेक (HCLTECH)1,480.001,488.001,476.201,466.301,487.501.45%
टेक महिंद्रा (TECHM)1,516.001,531.901,505.001,505.001,525.001.33%
सोर्स-NSE, समय- 9:22 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजरॉ

कंपनी (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद भाव (PREV. CLOSE)आखिरी भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
भारती एयरटेल (BHARTIARTL)1,940.001,940.101,918.801,933.301,919.80-0.70%
ईटर्नल (ETERNAL)320.00320.50317.00319.10317.15-0.61%
आईसीआईसीआई बैंक (ICICIBANK)1,435.901,435.901,425.801,436.401,428.00-0.58%
आयशर मोटर्स (EICHERMOT)5,945.005,947.505,881.505,924.505,891.00-0.57%
एसबीआई लाइफ (SBILIFE)1,858.901,862.401,850.901,859.001,851.60-0.40%
सोर्स-NSE, समय- 9:22 AM

एशियाई बाजारों में रौनक( 9:11 बजे तक )

इसे भी पढ़ें- सस्ता वैल्यूएशन और 20% अपर सर्किट; शेयर है या खजाना! 7 दिन में पैसा हुआ डेढ़ गुना

कैसा रहा शुक्रवार का बाजार?

शुक्रवार 22 अगस्त को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 694 अंक टूटकर 81,307 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 214 अंक फिसलकर 24,870 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 लाल निशान में रहे और सिर्फ 7 बढ़त के साथ बंद हुए. एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील समेत 12 शेयरों में 1 फीसदी से 2.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 गिरे और केवल 8 ही बढ़ पाए. सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया, फार्मा और हेल्थकेयर हल्की तेजी में रहे.

इसे भी पढ़ें- एक हफ्ते में दनादन रैली, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर; 71% छूट पर मिल रहा स्टॉक! भाव ₹15 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ऑर्डर्स की बरसात! इस रेलवे कंपनी को मिल रहा खूब काम, 8 में से 7 ब्रोकरेज ने भी कहा ‘खरीदें’; आपने लगाया दांव?

पूरी फिल्मी है सेबी के शिकंजे में आए अवधूत साठे की कहानी, फीस से सालाना 200 करोड़ की कमाई!

इस छुटकू स्टॉक को रेलवे से मिले 1.73 करोड़ के 3 नए प्रोजेक्ट्स, 5 साल में दे चुका है 6900% रिटर्न; देखें डिटेल्स

1 महीने में 37% की तेजी, ₹383 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी को अब मिला ₹100 करोड़ का ऑर्डर; जानें डिटेल्स

Closing Bell: निफ्टी 24950 के ऊपर और सेंसेक्स 329 अंकों की बढ़त के साथ बंद, IT शेयर चमके; इन स्टॉक्स में रही गिरावट

चीन से दूरी बना भारत आ रही अमेरिकी कंपनियां, $700 मिलियन कमाई का मौका; Jefferies ने कहा- खरीदो ये शेयर, बेचो इन्हें