चीन से दूरी बना भारत आ रही अमेरिकी कंपनियां, $700 मिलियन कमाई का मौका; Jefferies ने कहा- खरीदो ये शेयर, बेचो इन्हें

भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में तेजी से बदलाव हो रहा है. कभी छोटी भूमिका निभाने वाली कंपनियां अब ग्लोबल स्तर पर बड़ी साझेदार बन रही हैं. Jefferies ने इस सेक्टर की सात कंपनियों पर रोशनी डाली है, जिसमें कुछ को बड़ा फायदा होने की उम्मीद जताई गई है.

CRDMO स्टॉक्स में निवेश का मौका Image Credit: FreePik

भारत का कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग (CRDMO) सेक्टर तेजी से बदल रहा है. कभी फार्मा इंडस्ट्री का साइड रोल निभाने वाली ये कंपनियां अब ग्लोबल इनोवेटर्स की अहम पार्टनर बन चुकी हैं. चीन पर बढ़ती निर्भरता से दूर जाने की रणनीति यानी China+1 ट्रेंड ने भारतीय कंपनियों को नई ऊर्जा दी है. यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने हाल ही में इस सेक्टर की सात प्रमुख कंपनियों पर रिपोर्ट जारी कर रेटिंग दी है.

CRDMO सेक्टर का बदलता चेहरा

कुछ साल पहले तक भारतीय CRDMO कंपनियों को केवल केमिकल या सपोर्टिव कंपनियों के तौर पर देखा जाता था, लेकिन अब इन्हें ग्लोबल फार्मा सेक्टर में रणनीतिक साझेदार का दर्जा मिल रहा है. CRAMS से आगे बढ़कर अब ये कंपनियां रिसर्च, मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन में अहम भूमिका निभा रही हैं. जेफरीज के मुताबिक इस सेक्टर का मार्केट कैप 40-50 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है और यह निवेशकों की प्राथमिकता में शामिल हो चुका है.

चीन+1 से 700 मिलियन डॉलर की वार्षिक कमाई का मौका

अमेरिकी फार्मा कंपनियां अब चीनी CRDMO पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहना चाहतीं. भू-राजनीतिक तनाव और आपूर्ति बाधाओं के बीच भारतीय कंपनियां मजबूत विकल्प बनकर उभरी हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस China+1 अवसर से भारतीय कंपनियों को हर साल लगभग 700 मिलियन डॉलर की कमाई हो सकती है. बेहतर परिस्थितियों में यह आंकड़ा 1.4 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.

पाइपलाइन से बढ़ते अवसर

भारतीय CRDMO कंपनियों की पाइपलाइन तेजी से बढ़ रही है. बड़ी फार्मा कंपनियों के कॉन्ट्रैक्ट इनके पास आ रहे हैं. Divi’s Laboratories ने GLP-1 ब्लॉकबस्टर ड्रग्स पर मजबूत कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं, जबकि Cohance Lifesciences का ध्यान एंटीबॉडी ड्रग कॉन्जुगेट (ADC) पर है. Piramal Pharma और Sai Life Sciences के पास लेट-स्टेज प्रोजेक्ट्स की ठोस पाइपलाइन मौजूद है. वजन घटाने और डायबिटीज की नई दवाओं जैसे Tirzepatide और Orforglipron के लिए भी भारतीय कंपनियों के पास बड़ा अवसर है. इन दवाओं का इंटरमीडिएट मार्केट 2030 तक 1.2 अरब डॉलर का हो सकता है.

कौन-सी कंपनी है टॉप पिक?

Jefferies की रिपोर्ट के मुताबिक Sai Life Sciences इस सेक्टर की सबसे बड़ी संभावना वाली कंपनी है. इसकी ग्लोबल मौजूदगी, इंटीग्रेटेड सर्विसेज और मजबूत ग्रोथ विजिबिलिटी इसे टॉप पिक बनाती है. रिपोर्ट का अनुमान है कि FY25-28 के दौरान कंपनी 15% रेवेन्यू और 24% EBITDA CAGR हासिल कर सकती है.

रिपोर्ट में Cohance Lifesciences पर कवरेज शुरू करते हुए Buy रेटिंग दी गई है. वजह है कंपनी का ADC सेगमेंट में मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड. Divi’s Laboratories को भी Hold से अपग्रेड कर Buy किया गया है, क्योंकि इसके पास GLP-1 ड्रग्स से जुड़े बड़े कॉन्ट्रैक्ट हैं.

Jefferies ने Piramal Pharma को Buy रेटिंग देते हुए इसे सबसे वैल्यू प्लेयर बताया है. वहीं Syngene International और Gland Pharma को Hold रेटिंग मिली है क्योंकि इनके पास फिलहाल बड़े ट्रिगर्स की कमी है. Laurus Labs को रिपोर्ट में Underperform बताया गया है, जिसकी वजह है कंपनी का कमजोर एक्जीक्यूशन ट्रैक रिकॉर्ड.

कंपनीरेटिंगभाव^लक्ष्य मूल्यEPS अनुमान (₹)P/E अनुपात
20252026
SAI लाइफ साइंसेज (SAILIFE IN)खरीदें (BUY)₹923.75₹1,100 (+10%)8.1612.58
पिरामल फार्मा (PIRPHARM IN)खरीदें (BUY)₹192.00₹2600.691.11
Cohance लाइफसाइंसेज (COHANCE IN)खरीदें (BUY)₹896.35₹1,15012.5114.52
Divi’s Laboratories (DIVI IN)खरीदें (BUY) ↑₹6,026.55₹7,150 (+6%)82.5391.16
ग्लैंड फार्मा (GLAND IN)होल्ड (HOLD)₹1,943.75₹1,97042.4259.84
सिंजीन इंटरनेशनल (SYNG IN)होल्ड (HOLD)₹668.10₹720 (−1%)12.369.67
लॉरस लैब्स (LAURUS IN)अंडरपरफॉर्म (UNPF)₹889.55₹5906.6511.21
^ नोट: भाव कारोबारी दिन (22 अगस्त) का क्लोजिंग प्राइस है .

यह भी पढ़ें: Vikram Solar vs Shreeji IPO: लिस्टिंग से पहले ही थमा GMP का पहिया, कल होगी एंट्री, अब मुनाफे पर नजर

निवेशकों के लिए क्या मायने?

भारत का CRDMO सेक्टर अभी 3 अरब डॉलर का है और पिछले पांच साल में 14 फीसदी CAGR से बढ़ा है. आगे चलकर FY25-30E के बीच 18 फीसदी CAGR की संभावना जताई गई है. चीन से डायवर्सिफिकेशन और वजन घटाने की नई दवाओं के बाजार से इन कंपनियों को लंबे समय तक ग्रोथ मिल सकती है. निवेशकों के लिए यह सेक्टर अगले दशक में बड़ा अवसर साबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ऑर्डर्स की बरसात! इस रेलवे कंपनी को मिल रहा खूब काम, 8 में से 7 ब्रोकरेज ने भी कहा ‘खरीदें’; आपने लगाया दांव?

पूरी फिल्मी है सेबी के शिकंजे में आए अवधूत साठे की कहानी, फीस से सालाना 200 करोड़ की कमाई!

इस छुटकू स्टॉक को रेलवे से मिले 1.73 करोड़ के 3 नए प्रोजेक्ट्स, 5 साल में दे चुका है 6900% रिटर्न; देखें डिटेल्स

1 महीने में 37% की तेजी, ₹383 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी को अब मिला ₹100 करोड़ का ऑर्डर; जानें डिटेल्स

Closing Bell: निफ्टी 24950 के ऊपर और सेंसेक्स 329 अंकों की बढ़त के साथ बंद, IT शेयर चमके; इन स्टॉक्स में रही गिरावट

इन ट्रिगर्स से बदलेगी अडानी पावर की किस्मत! शेयर अपने हाई से 32% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड