इस छुटकू स्टॉक को रेलवे से मिले 1.73 करोड़ के 3 नए प्रोजेक्ट्स, 5 साल में दे चुका है 6900% रिटर्न; देखें डिटेल्स

हैदराबाद की स्मॉल-कैप कंपनी को भारतीय रेलवे से 1.73 करोड़ रुपये के तीन नए प्रोजेक्ट मिले हैं. कंपनी ने बताया कि ये ऑर्डर साउथ सेंट्रल रेलवे और नॉर्दर्न रेलवे से प्राप्त हुए हैं. हालांकि, खबर के दिन कंपनी का शेयर 2.51 फीसदी गिरकर 49.01 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछले 5 सालों में इसमें 6900 फीसदी से ज्यादा का शानदार उछाल देखा गया है.

रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर Image Credit: @Canva/Money9live

MIC Electronics Ltd Bags Order Railway: हैदराबाद स्थित MIC Electronics Limited ने भारतीय रेलवे से तीन नए प्रोजेक्ट हासिल किए हैं. कंपनी ने सोमवार, 25 अगस्त को शेयर बाजार को सूचना दी कि उसे अलग-अलग रेलवे डिवीजनों से कुल 1.73 करोड़ रुपये के कामों के लिए लेटर्स ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) मिल गए हैं. इसी के साथ कंपनी के पोर्टफोलियो में नया और बड़ा ऑर्डर जुड़ गया है. कंपनी ने बाजार फाइलिंग के जरिये ये जानकारी मार्केट बंद होने के बाद दी है. आइए विस्तार से ऑर्डर से लेकर इसके शेयरों के प्रदर्शन के बारे में बताते हैं.

क्या है ऑर्डर की जानकारियां?

साउथ सेंट्रल रेलवे, सिकंदराबाद डिवीजन

नॉर्दर्न रेलवे, दिल्ली डिवीजन (अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत)

नॉर्दर्न रेलवे (अमृत भारत स्टेशन योजना- वेरिएशन ऑर्डर)

फोटो क्रेडिट- @BSE

कंपनी ने क्या कहा?

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि ये प्रोजेक्ट्स कंपनी के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो को और मजबूत करेंगे. रेलवे से लगातार मिल रहे ऑर्डर यह दर्शाते हैं कि कंपनी अपने डिस्प्ले सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और डिजिटल सॉल्यूशंस के जरिए रेलवे यात्री सुविधाओं में अहम भूमिका निभा रही है.

क्या है शेयरों का हाल?

सोमवार, 25 अगस्त को कंपनी के शेयर 2.51 फीसदी की गिरावट के साथ 49.01 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए.इस दौरान निवेशकों को प्रति शेयर 1.26 रुपये का नुकसान हुआ. हालांकि, पिछले 1 सप्ताह के दौरान कंपनी के शेयरों में 6.19 फीसदी की तेजी भी दर्ज की. लेकिन 1 साल में इसके शेयर 35.53 फीसदी टूट चुके हैं. लेकिन लंबी अवधि की बात करें तो 5 साल के दौरान MIC Electronics के शेयरों में 6908.57 फीसदी की दमदार तेजी दिखी है. ये अभी भी अपने 52वीक हाई (114.79 रुपये) के स्तर से काफी नीचे कारोबार कर रही है. कंपनी का मार्केट कैप 1,213 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- 1 महीने में 37% की तेजी, ₹383 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी को अब मिला ₹100 करोड़ का ऑर्डर; जानें डिटेल्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ऑर्डर्स की बरसात! इस रेलवे कंपनी को मिल रहा खूब काम, 8 में से 7 ब्रोकरेज ने भी कहा ‘खरीदें’; आपने लगाया दांव?

पूरी फिल्मी है सेबी के शिकंजे में आए अवधूत साठे की कहानी, फीस से सालाना 200 करोड़ की कमाई!

1 महीने में 37% की तेजी, ₹383 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी को अब मिला ₹100 करोड़ का ऑर्डर; जानें डिटेल्स

Closing Bell: निफ्टी 24950 के ऊपर और सेंसेक्स 329 अंकों की बढ़त के साथ बंद, IT शेयर चमके; इन स्टॉक्स में रही गिरावट

चीन से दूरी बना भारत आ रही अमेरिकी कंपनियां, $700 मिलियन कमाई का मौका; Jefferies ने कहा- खरीदो ये शेयर, बेचो इन्हें

इन ट्रिगर्स से बदलेगी अडानी पावर की किस्मत! शेयर अपने हाई से 32% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड