इन ट्रिगर्स से बदलेगी अडानी पावर की किस्मत! शेयर अपने हाई से 32% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली, लेकिन Adani Power के शेयरों में बिकवाली हावी रही. दिन के दौरान स्टॉक फिसलकर 590 रुपये का इंट्राडे लो बना गया. पिछले एक साल में शेयर ने 11 फीसदी की नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल में 1400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

अडानी पावर Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Adani Power Share Price: शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही, लेकिन Adani Power के निवेशकों को निराशा हाथ लगी. कंपनी का शेयर दबाव में आकर दिन के दौरान 590 रुपये का इंट्राडे लो बना गया. यह स्तर जून 2024 में बने हाई 895.85 रुपये से लगभग 32 फीसदी नीचे है. हालांकि Hindenburg रिपोर्ट के समय यह शेयर 132.40 रुपये तक गिर गया था. वहां से स्‍टॉक ने 2023 से 2024 तक शानदार रिकवरी दिखाई और तेज रैली की थी. इस कंपनी के प्रोजेक्ट्स और ट्रिगर बहुत सारे इशारे कर रहे हैं जो निवेशकों को जानना चाहिए.

प्रोजेक्ट्स और ट्रिगर्स

सोर्स-मनी9 यूट्यूब चैनल

वित्तीय स्थिति

इसे भी पढ़ें- इस IPO ने डुबोई निवेशकों की नैया! अच्‍छे सब्सक्रिप्शन के बावजूद एक लॉट पर ₹43200 का कराया नुकसान

Adani Power के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- सस्ता वैल्यूएशन और 20% अपर सर्किट; शेयर है या खजाना! 7 दिन में पैसा हुआ डेढ़ गुना

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ऑर्डर्स की बरसात! इस रेलवे कंपनी को मिल रहा खूब काम, 8 में से 7 ब्रोकरेज ने भी कहा ‘खरीदें’; आपने लगाया दांव?

पूरी फिल्मी है सेबी के शिकंजे में आए अवधूत साठे की कहानी, फीस से सालाना 200 करोड़ की कमाई!

इस छुटकू स्टॉक को रेलवे से मिले 1.73 करोड़ के 3 नए प्रोजेक्ट्स, 5 साल में दे चुका है 6900% रिटर्न; देखें डिटेल्स

1 महीने में 37% की तेजी, ₹383 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी को अब मिला ₹100 करोड़ का ऑर्डर; जानें डिटेल्स

Closing Bell: निफ्टी 24950 के ऊपर और सेंसेक्स 329 अंकों की बढ़त के साथ बंद, IT शेयर चमके; इन स्टॉक्स में रही गिरावट

चीन से दूरी बना भारत आ रही अमेरिकी कंपनियां, $700 मिलियन कमाई का मौका; Jefferies ने कहा- खरीदो ये शेयर, बेचो इन्हें