इन ट्रिगर्स से बदलेगी अडानी पावर की किस्मत! शेयर अपने हाई से 32% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली, लेकिन Adani Power के शेयरों में बिकवाली हावी रही. दिन के दौरान स्टॉक फिसलकर 590 रुपये का इंट्राडे लो बना गया. पिछले एक साल में शेयर ने 11 फीसदी की नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल में 1400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

अडानी पावर Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Adani Power Share Price: शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही, लेकिन Adani Power के निवेशकों को निराशा हाथ लगी. कंपनी का शेयर दबाव में आकर दिन के दौरान 590 रुपये का इंट्राडे लो बना गया. यह स्तर जून 2024 में बने हाई 895.85 रुपये से लगभग 32 फीसदी नीचे है. हालांकि Hindenburg रिपोर्ट के समय यह शेयर 132.40 रुपये तक गिर गया था. वहां से स्‍टॉक ने 2023 से 2024 तक शानदार रिकवरी दिखाई और तेज रैली की थी. इस कंपनी के प्रोजेक्ट्स और ट्रिगर बहुत सारे इशारे कर रहे हैं जो निवेशकों को जानना चाहिए.

प्रोजेक्ट्स और ट्रिगर्स

  • कंपनी को हाल ही में बांग्लादेश से 50 करोड़ डॉलर का पेमेंट मिला है और वहां से नियमित भुगतान भी हो रहा है.
  • Adani Power का लक्ष्य है कि 2030 तक 8 नए प्रोजेक्ट्स से 12,520 MW क्षमता जोड़ी जाए.
  • इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीदी जा चुकी है और उपकरण सप्लाई के ऑर्डर भी जारी हो चुके हैं.
  • फिलहाल कंपनी की इंस्टॉल्ड क्षमता 18,150 MW है, जिससे यह भारत की नंबर-1 प्राइवेट थर्मल पावर कंपनी बनी हुई है.
  • ज्यादातर पावर प्लांट्स के लिए कंपनी के पास PPA (Power Purchase Agreement) है, जो रेवेन्यू विजिबिलिटी देता है.
  • कंपनी का Plant Availability Factor (PAF) 91 फीसदी है.
  • माहन (मध्य प्रदेश) प्रोजेक्ट का 66 फीसदी काम पूरा हो चुका है, जबकि रायपुर और रायगढ़ प्रोजेक्ट्स पर 20–25 फीसदी तक प्रगति हुई है.
  • वहीं, कोरबा फेज-2 प्रोजेक्ट के लिए एनवायरमेंट क्लीयरेंस भी मिल चुकी है.
सोर्स-मनी9 यूट्यूब चैनल

वित्तीय स्थिति

  • कुल कर्ज: 44,372 करोड़ रुपये
  • मार्केट कैप: 2.30 लाख करोड़ रुपये
  • TTM EPS: 32.20 रुपये
  • P/E रेशियो: करीब 18.5
  • बुक वैल्यू: 146 रुपये प्रति शेयर

इसे भी पढ़ें- इस IPO ने डुबोई निवेशकों की नैया! अच्‍छे सब्सक्रिप्शन के बावजूद एक लॉट पर ₹43200 का कराया नुकसान

Adani Power के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView
  • 25 अगस्त तक इसके शेयरों का भाव 601 रुपये था.
  • बीते एक महीने में शेयर साढ़े 5 फीसदी चढ़ा है.
  • एक साल में शेयर ने निवेशकों को 11 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
  • अगर 5 साल की अवधि में देखें तो इसने 1400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है
  • एक साल के रेंज में शेयर ने 432 का 52-वीक लो और 697.50 रुपये. का 52-वीक हाई बनाया है.

इसे भी पढ़ें- सस्ता वैल्यूएशन और 20% अपर सर्किट; शेयर है या खजाना! 7 दिन में पैसा हुआ डेढ़ गुना

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.