पूरी फिल्मी है सेबी के शिकंजे में आए अवधूत साठे की कहानी, फीस से सालाना 200 करोड़ की कमाई!
चॉल से निकलकर इंजीनियरिंग, फिर अमेरिका और सिंगापुर में नौकरी. अब शेयर मार्केट ट्रेनिंग एकेडमी से करोड़ों की कमाई. सेबी के शिकंजे में आए अवधूत साठे की कहानी किसी फिल्म जैसी लगती है. जानते हैं कि आखिर एकेडमी में ऐसा क्या होने लगा था, जिससे सेबी की नजर साठे पर टेढ़ी हो गई.

मुंबई के दादर की एक चॉल से निकलकर करोड़ों का ट्रेडिंग साम्राज्य खड़ा करने वाले फिनफ्लुएंसर अवधूत साठे की ट्रेडिंग एकेडमी ASTA फिलहाल सेबी के शिकंजे में हैं. 20 अगस्त को सेबी की टीम ने करजात स्थित उनके घर और एकेडमी पर सर्च और सीज़र ऑपरेशन चलाया. भारी बारिश के बीच सुबह-सुबह पहुंची टीम ने कई डिजिटल डिवाइस और ट्रेडिंग डाटा जब्त किया है.
क्यों हुई एकेडमी पर कार्रवाई?
असल में साठे पर आरोप है कि वे Investor Education के नाम पर अपने छात्रों को स्टॉक रिकमेंडेशन देते थे. यहां तक कि कुछ प्राइवेट WhatsApp ग्रुप्स में वे पैनी स्टॉक्स की सलाह देते थे, जहां कथित तौर पर ऑपरेटर्स और प्रमोटर्स के साथ मिलकर छात्रों को स्टॉक्स खरीदने के लिए प्रेरित किया जाता था.
चॉल से करोड़पति गुरु तक
साठे की वेबसाइट पर दिए गए विवरण के मुताबिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने अमेरिका, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में नौकरी की थी. इसके अलावा 1991 से ही वे स्टॉक मार्केट में सक्रिय हो गए थे. 2008 में उन्होंने जॉब छोड़ दी और Avadhut Sathe Training Academy (ASTA) शुरू की. शुरुआत एक लोकेशन से हुई और आज 17 ब्रांच देशभर में हैं. साठे की एकेडमी की वेबसाइट पर बताया गया है कि उनकी एकेडमी में इंग्लिश, हिंदी, तमिल, मराठी और तेलुगु में ट्रेनिंग दी जाती है. यहां तक कि UAE और US के स्टूडेंट्स भी ऑनलाइन क्लासेस जॉइन करते हैं.
सोशल मीडिया से चर्चा में आए
अवधूत साठे के YouTube पर 10 लाख सब्सक्राइबर और Instagram पर 2.37 लाख फॉलोवर हैं. साठे वायरल तब हुए जब वे पुणे स्थित अपनी एकेडमी में लाइव टिकर्स के सामने डांस करते दिखे. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा.
सिर्फ फीस से 200 करोड़ की कमाई
उनकी एकेडमी में तीन महीने का रेजिडेंशियल कोर्स 21,000 से 1.7 लाख रुपये तक का बिकताहै. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी एकेडमी की कमाई 2021 में 17 करोड़ रुपये थी, जो 2023 में बढ़कर 86 करोड़ तक पहुंच गई. 2024 में 116 करोड़ और 2025 में यह आंकड़ा ₹200 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.
विवादों से घिरा करियर
हालांकि, साठे की चमक सेबी के आने से पहले ही फीकी पड़ रही थी. कई फिनफ्लुएंसर्स और मार्केट एक्सपर्ट्स ने उन्हें फ्रॉड और स्कैमस्टर तक कहना शुरू कर दिया था. उनकी ट्रेनिंग में ट्रेडिंग के साथ योग, ध्यान, मनोविज्ञान और संस्कार भी शामिल किए गए थे, जिस पर भी सवाल उठे. बहरहाल, सेबी ने आधिकारिक तौर पर अपनी किसी कार्रवाई में साठे को व्यक्तिगत तौर पर आरोपी करार नहीं दिया है. यह सेबी जांच के बाद ही यह तय होगा कि अवधूत साठे पर क्या कार्रवाई होगी.
Latest Stories

ऑर्डर्स की बरसात! इस रेलवे कंपनी को मिल रहा खूब काम, 8 में से 7 ब्रोकरेज ने भी कहा ‘खरीदें’; आपने लगाया दांव?

इस छुटकू स्टॉक को रेलवे से मिले 1.73 करोड़ के 3 नए प्रोजेक्ट्स, 5 साल में दे चुका है 6900% रिटर्न; देखें डिटेल्स

1 महीने में 37% की तेजी, ₹383 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी को अब मिला ₹100 करोड़ का ऑर्डर; जानें डिटेल्स
