Closing Bell: निफ्टी 24950 के ऊपर और सेंसेक्स 329 अंकों की बढ़त के साथ बंद, IT शेयर चमके; इन स्टॉक्स में रही गिरावट

Closing Bell: सोमवार 25 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक और एचडीएफसी बैंक सहित चुनिंदा आईटी और फाइनेंशियल दिग्गजों में हुई खरीदारी के दम पर अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ. ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली.

शेयर मार्केट क्लोजिंग. Image Credit: Tv9

Closing Bell: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को हरे निशान में नजर आए. आज की तेजी में रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी शेयरों का योगदान रहा, जबकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा अगले महीने ब्याज दरों में संभावित कटौती के संकेत के बाद एशियाई बाजारों में भी वॉल स्ट्रीट की बढ़त देखी गई. 25 अगस्त को भारतीय इक्विटी इंडेक्स पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 25,000 के आसपास रहा. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स स्थिर रहे.

सेंसेक्स 329.06 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 81,635.91 पर और निफ्टी 97.65 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 24,967.75 पर बंद हुआ. लगभग 1830 शेयरों में तेजी, 2169 शेयरों में गिरावट और 178 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स

निफ्टी पर इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर रहे. जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, नेस्ले इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अडानी एंटरप्राइजेज और एसबीआई लाइफ नुकसान में रहे.

शेयरउछाल (%)
इंफोसिस2.90
टीसीएस2.85
एचसीएल टेक2.67
विप्रो1.98
इंडसइंड बैंक1.78

सेक्टोरल मोर्चे पर आईटी इंडेक्स 2.4 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा.

एक सेशन में 1 लाख करोड़ की कमाई

बीएसई-लिस्टेड फर्मों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 453.65 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 455 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे निवेशकों ने एक ही सत्र में 1 लाख करोड़ रुपये कमा लिए.

दिन के प्रमुख कारोबार

  • केंद्र द्वारा 70,000 करोड़ रुपये की पनडुब्बी परियोजना वार्ता को मंजूरी मिलने से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में लगभग 4% की उछाल.
  • RBI द्वारा SMBC हिस्सेदारी अधिग्रहण को मंजूरी दिए जाने से यस बैंक के शेयरों में 5% की तेजी.
  • अनिल अंबानी द्वारा 2,929 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की जांच से खुद को अलग करने के बावजूद रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में 5% तक की गिरावट.
  • ईवी अपनाने में तेजी लाने के लिए नीतिगत बातचीत से ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 5% की तेजी.

यह भी पढ़ें: 3 महीने में 100 और 6 में 230 फीसदी, 5 साल में इस स्टॉक ने तोड़ा उछाल का रिकॉर्ड, दाम 40 से कम; लगा है अपर सर्किट