1 महीने में 37% की तेजी, ₹383 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी को अब मिला ₹100 करोड़ का ऑर्डर; जानें डिटेल्स

स्मॉल-कैप कंपनी को ट्रांस मेटलाइट इंडिया से 100 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह काम आंध्र प्रदेश में 5 साल की अवधि में पूरा होगा. खबर के बाद शेयर प्राइस में उछाल देखने को मिला, हालांकि पिछले एक साल में स्टॉक 33 फीसदी नीचे है. जानें डिटेल में.

शेयर में दिखी हरकत Image Credit: Money9live/Canva

Small Cap Company Bags 100 Cr Order: मुंबई की Markolines Pavement Technologies Limited कंपनी ने सोमवार, 25 अगस्त को शेयर बाजार (BSE) को सूचित किया कि कंपनी को एक नया बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है. कंपनी को यह ऑर्डर Trans Metalite India Ltd से मिला है. इस लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) की कुल कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. इसी के साथ कंपनी के शेयरों में कारोबारी सत्र के दौरान तेजी देखी गई. आइए विस्तार से जानते हैं.

ऑर्डर की जानकारी

कंपनी ने बताया कि यह काम आंध्र प्रदेश राज्य में किया जाएगा. इसके तहत पैच रिपेयर वर्क यानी सड़कों की मरम्मत व रखरखाव का कार्य शामिल है. यह प्रोजेक्ट अगले 5 सालों में पूरा किया जाएगा. मार्कोलाइन्स पेवमेंट टेक्नोलॉजीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कंपनी को अपने क्लाइंट ट्रांस मेटलाइट इंडिया लिमिटेड से लगभग 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला हुआ है, जिसमें ऑपरेशन और पैच रिपेयर वर्क का काम शामिल है.”

फोटो क्रेडिट- @BSE

शेयर में हलचल

सोमवार, 25 अगस्त को मार्कोलाइन्स पेवमेंट टेक्नोलॉजीज का शेयर 175.90 रुपये पर खुला, जो पिछले कारोबारी दिन (शुक्रवार) के क्लोजिंग प्राइस 173.90 रुपये से थोड़ा ऊपर था. ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने तेजी पकड़ी और 179.95 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. यानी सोमवार के दिन शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली. हालांकि बाजार बंद होने तक शेयर का भाव 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 174.70 रुपये पर कारोबार करते हुए क्लोज हुआ.

कैसा रही है रिटर्न हिस्ट्री?

कंपनी ने पिछले 1 सप्ताह में 11.25 फीसदी की रिटर्न दी है. वहीं 1 महीने के दौरान इसके शेयरों के भाव में 36.94 फीसदी की तेजी आई. हालांकि, 1 साल के दौरान इसके शेयर 33.11 फीसदी तक टूटे हैं. हालांकि, 2025 की शुरुआत से अब तक (YTD) इसमें करीब 8 फीसदी की तेजी आई है. मार्च 2025 में शेयर ने अपना 52-सप्ताह का लो 107 रुपये छुआ था. उसके बाद से स्टॉक ने शानदार रिकवरी की है और अब तक लगभग 63 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले 5 साल में इसकी कीमत 178.94 फीसदी बढ़ी है. कंपनी का मार्केट कैप 383 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- 5 साल में दिया 4150% रिटर्न! आशीष कचोलिया ने भी खरीद रखे हैं कंपनी के शेयर; क्या आपके पोर्टफोलियो में है शामिल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ऑर्डर्स की बरसात! इस रेलवे कंपनी को मिल रहा खूब काम, 8 में से 7 ब्रोकरेज ने भी कहा ‘खरीदें’; आपने लगाया दांव?

पूरी फिल्मी है सेबी के शिकंजे में आए अवधूत साठे की कहानी, फीस से सालाना 200 करोड़ की कमाई!

इस छुटकू स्टॉक को रेलवे से मिले 1.73 करोड़ के 3 नए प्रोजेक्ट्स, 5 साल में दे चुका है 6900% रिटर्न; देखें डिटेल्स

Closing Bell: निफ्टी 24950 के ऊपर और सेंसेक्स 329 अंकों की बढ़त के साथ बंद, IT शेयर चमके; इन स्टॉक्स में रही गिरावट

चीन से दूरी बना भारत आ रही अमेरिकी कंपनियां, $700 मिलियन कमाई का मौका; Jefferies ने कहा- खरीदो ये शेयर, बेचो इन्हें

इन ट्रिगर्स से बदलेगी अडानी पावर की किस्मत! शेयर अपने हाई से 32% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड