Vikram Solar vs Shreeji IPO: लिस्टिंग से पहले ही थमा GMP का पहिया, कल होगी एंट्री, अब मुनाफे पर नजर
विक्रम सोलर और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल आईपीओ 26 अगस्त को मार्केट में लिस्ट होंगे. सब्सक्रिप्शन के दौरान दोनों ही आईपीओ को बंपर सब्सक्रिप्शन मिला. मगर जीएमपी की रफ्तार सुस्त हो गई है. तो क्या लिस्टिंग पर निवेशकों की हो पाएगी अच्छी कमाई, जानें क्या है संकेत.

Vikram Solar vs Shreeji Shipping IPO listing: भारतीय शेयर बाजार में 26 अगस्त यानी मंगलवार को दो कंपनियों के शेयरों की एंट्री होने जा रही है. जिनका नाम विक्रम सोलर और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल है. ये अपने-अपने IPO के जरिए दलाल स्ट्रीट पर कदम रखने को तैयार हैं. दोनों IPO को सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. शुरुआती दौर हमें इनका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी उड़ान भर रहा था, लेकिन लिस्टिंग से पहले ही दोनों के GMP में सुस्ती देखने को मिल रही है. अब निवेशक इससे होने वाले मुनाफे पर नजर गड़ाए हुए हैं.
Vikram Solar IPO
विक्रम सोलर का आईपीओ 26 अगस्त को शेयर बाजार में डेब्यू करने जा रहा है. इसका IPO 19 से 21 अगस्त तक खुला था. सब्सक्रिप्शन के दौरान इसे सभी कैटेगरी के निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. यह आईपीओ कुल 56.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ये 1,500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 579.37 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) के साथ यह मेनबोर्ड इश्यू था, जिसमें कुल 6.27 करोड़ शेयर शामिल थे.
GMP कितना दिखा रहा लिस्टिंग गेन?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक विक्रम सोलर आईपीओ का जीएमपी 25 अगस्त 2025 को दोपहर 12:33 बजे ₹41 दर्ज किया गया. इसमें प्राइस बैंड के मुकाबले 12.35% का लिस्टिंग गेन मिल रहा है. जबकि 21 अगस्त को इसमें 13.55% का लिस्टिंग गेन मिल रहा था. मगर 22 अगस्त से अभी तक इसके GMP का पहिया एक ही जगह पर आकर रुका हुआ है. यानी ये 41 रुपये से आगे नहीं बढ़ा, इससे बहुत ज्यादा मुनाफे की उम्मीद कम है.
Shreeji Shipping IPO
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के शेयर भी 26 अगस्त को लिस्ट होने वाले हैं. कंपनी का IPO 19 से 21 अगस्त तक खुला था, जिसे 58.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 110.41 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 72.70 गुना, और रिटेल निवेशकों ने 21.94 गुना सब्सक्राइब किया. 410.71 करोड़ रुपये का यह IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू था, जिसमें 1.63 करोड़ शेयर जारी किए गए. रिटेल निवेशकों के लिए लॉट साइज 58 शेयर का था, यानी न्यूनतम 13,920 रुपये का निवेश जरूरी था.
यह भी पढ़ें: 15 रुपये से सस्ता ये स्टॉक बना रॉकेट, 7% उछला, कंपनी देगी एक पर एक बोनस शेयर फ्री, ये है रिकॉर्ड डेट
GMP कितना दिखा रहा लिस्टिंग गेन?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक श्रीजी शिपिंग ग्लोबल आईपीओ का GMP 25 अक्टूबर को ₹34 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 252 रुपये के मुकाबले ₹286 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 13.49% के लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. हालांकि बीते 3 दिनों से इसका जीएमपी इतने पर ही स्थिर है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Vikran Engineering IPO: एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए 232 करोड़ रुपये, ये दिग्गज नाम हैं शामिल

Classic Electrodes IPO में पैसा लगाने को दौड़ पड़े निवेशक, इतना मिला सब्सक्रिप्शन; जान लीजिए GMP

Anondita Medicare IPO: दो दिन में 40 गुना ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन, GMP ने मचाई निवेशकों में हलचल
