पांच साल में 41% तक CAGR के साथ वेल्थ मल्टीप्लायर बने ये 3 इक्विटी ETF, जानें किन थीम्स ने दिखाई ताकत?

5 साल में 32% से 41% तक का दमदार CAGR देने वाले Bharat 22 ETF, CPSE ETF और Kotak Nifty PSU Bank ETF निवेशकों के लिए मजबूत wealth-creation कहानी पेश कर रहे हैं. AMFI डेटा दिखाता है कि PSU थीम ने गोल्ड–सिल्वर ETFs से भी बेहतर रिटर्न दिया है. जानें इन ETFs के पोर्टफोलियो, होल्डिंग्स और परफॉर्मेंस की पूरी तस्वीर.

मल्टीबैगर Image Credit: money9live/OpenAI

पिछले 5 वर्षों में निवेशकों के लिए पब्लिक सेक्टर थीम ने जबरदस्त रिटर्न तैयार किया है. AMFI के ताजा डाटा के मुताबिक 25 नवंबर, 2025 तक तीन इक्विटी ETF ऐसे रहे जिन्होंने 30% से ज्यादा का शानदार वार्षिक कंपाउंडेड रिटर्न दिया है. गोल्ड और सिल्वर ETFs हाल में सुर्खियों में रहे, इक्विटी साइड पर चुनिंदा PSU-केंद्रित फंड्स ने इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया. सेक्टरल री-रेटिंग, कैपेक्स साइकिल और सरकारी कंपनियों में मजबूत कैशफ्लो ने इन ETFs के लिए बड़ा टेलविंड बनाया है.

BHARAT 22 ETF: 31.9% CAGR

2017 में लॉन्च हुआ BHARAT 22 ETF पांच साल में 31.90% का CAGR देकर अपने बेंचमार्क BSE Bharat 22 TRI से बेहतर रहा. फंड का पोर्टफोलियो इंडेक्स-वेट के हिसाब से तैयार होता है. इसमें SBI, Axis Bank, L&T, ITC, NTPC, Coal India, BEL जैसी बड़ी कंपनियों की ठोस मौजूदगी है. L&T (16.18%) और ITC (13.07%) जैसे स्टॉक्स ने हाल के वर्षों में ETF की राइड को और तेज किया है.

CPSE ETF: 37.34% CAGR

Nippon India Mutual Fund द्वारा मैनेज किया जाने वाला CPSE ETF अपने बेंचमार्क Nifty CPSE TRI से बेहतर 37.34% CAGR दे चुका है. पोर्टफोलियो में BEL 20.75%, NTPC 19.43%, Power Grid 19.01%, ONGC 14.45%, Coal India 12.85% जैसी हाई-वेटेड होल्डिंग्स शामिल हैं. पावर और एनर्जी सेक्टर की रैली ने इस ETF को आउटपरफॉर्मर बनाया.

Kotak Nifty PSU Bank ETF: 41.62% CAGR

PSU बैंकों की बैलेंस शीट साफ होने, क्रेडिट ग्रोथ बढ़ने और वैल्यूएशन गैप कम होने से यह ETF पिछले पांच वर्षों का सबसे बेहतरीन परफॉर्मर बना है. Kotak Nifty PSU Bank ETF ने 41.62% CAGR दिया है, जो इसके बेंचमार्क Nifty PSU Bank Index (42.56%) के करीब है. SBI (32.44%) से लेकर Bank of Baroda, Canara Bank, PNB और Indian Bank जैसी तेजी से सुधरती बुक वाली बैंकों का इसमें भारी वेट है.

PSU थीम ने दी लगातार वैल्थ क्रिएशन की कहानी

PSU कंपनियों में बढ़ता ROE, सुधरते डिविडेंड पेआउट, तेज कैपेक्स और वैल्यूएशन री-रेट ने ETFs को पांच साल में दमदार वेल्थ कंपाउंडिंग का मौका दिया है. आने वाले वर्षों में PSU कैपेक्स, ऊर्जा ट्रांजिशन, और बैंकिंग क्रेडिट साइकिल यह तय करेंगे कि यह परफॉर्मेंस कितनी दूर तक टिकेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.