₹12 के इस छुटकू शेयर में हांगकांग की कंपनी ने जताया भरोसा, 5 वर्षों में शेयरों ने दिया 1821% मल्टीबैगर रिटर्न
हांगकांग की एक्सीलेंस क्रिएटिव ने प्रो फिन कैपिटल में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव दिया है. 12 रुपये के इस स्मॉल-कैप शेयर पर बाजार की नजरें टिकी हैं. ऐसे में जानें की क्या है कंपनी की पूरी डील और अब तक निवेशकों को कितना मिला है इसके शेयरों से मुनाफा.
शेयर बाजार में प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज शुक्रवार को फोकस में बनी रह सकती है. इसका कारण है हांगकांग की एक्सीलेंस क्रिएटिव का यह प्रस्ताव, जिसमें वह कंपनी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है. निवेश की पेशकश 22 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर की गई है, जो निवेशकों के लिए कंपनी में नए दौर की शुरुआत का संकेत माना जा रहा है. पिछले पांच वर्षों में यह 1,821 प्रतिशत तक रिटर्न देकर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.
निवेश प्रस्ताव पर बोर्ड की मंजूरी
कंपनी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह मंजूरी एक्सीलेंस क्रिएटिव से मिले लेटर ऑफ इंटेंट की समीक्षा के बाद दी गई. बोर्ड ने कंपनी को ड्यू डिलिजेंस की प्रक्रिया शुरू करने, स्वतंत्र सलाहकारों को नियुक्त करने और निवेश के लिए उपलब्ध नियामकीय विकल्पों की जांच करने की अनुमति भी दे दी है. यह कदम दिखाता है कि कंपनी निवेश प्रस्ताव को गंभीरता से आगे बढ़ाना चाहती है, हालांकि प्रक्रिया अभी शुरुआती चरण में है.
बोनस शेयर और अधिकृत पूंजी बढ़ाने की तैयारी
निवेश प्रस्ताव के साथ-साथ बोर्ड ने कंपनी की अधिकृत शेयर कैपिटल बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. इसका उद्देश्य संभावित बोनस शेयर जारी करने के लिए तैयारी करना है. कंपनी अगले महीने इस संबंध में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए असाधारण आम सभा बुलाने जा रही है.
निदेशक अभय गुप्ता के अनुसार, 26 नवंबर को हुई बोर्ड बैठक में LoI और बोनस इश्यू दोनों प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि LoI अभी गैर-बाध्यकारी है और सौदे की समयसीमा एवं संरचना पर अंतिम निर्णय बाकी है.
यह भी पढ़ें: Groww की शानदार लिस्टिंग के बाद 55+ PE Ratio पर बढ़ी दिलचस्पी, पर कितना सही है कंपनी का वैल्यूएशन; जानें सच्चाई
शुक्रवार को बाजार की नजरें इस शेयर पर
गुरुवार को प्रो फिन कैपिटल के शेयर 12.75 रुपये पर बंद हुए थे. अब निवेश प्रस्ताव की खबर के बाद शुक्रवार को बाजार में इस स्टॉक पर खास ध्यान रहने की उम्मीद है. निवेशकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि बाजार इस संभावित डील और बोनस इश्यू की संभावना को किस तरह मूल्यांकित करता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.